कैसे फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करें


फेसबुक मैसेंजर फेसबुक की एप्प है जिसकी सहायता से आप बिना फेसबुक वेबसाइट या एप्प पर जाये अपने फेसबुक दोस्तों को मैसेज भेज सकते है, साथ ही अपने फेसबुक दोस्तों को मुफ्त वॉइस कॉल (voice call) या वीडियो कॉल (video call) भी कर सकते हैं, फेसबुक मैसेंजर एप्प आईफोन, एंड्राइड के साथ साथ विंडोज फोन के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं, चलिए जानते है कि किस तरह आप मैसेंजर एप्प डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जानने के लिए आगे पढ़ते रहें!


 

कैसे फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करें, Kaise Facebook Messenger Download kare

आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच

1) इनके लिए आपको अपने आईओएस डिवाइस में एप्प स्टोर खोलना होगा, एप्प स्टोर से आप मैसेंजर को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

2) इसके अलावा यदि आप फेसबुक एप्प में अपने मैसेज वाले भाग में जायेंगे तो वहां पर भी आप मैसेंजर डाउनलोड करने का ऑप्शन देख सकते हैं, इंस्टॉल पर क्लिक करने से आपके फोन के लिए उपयुक्त मैसेंजर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

3) स्क्रीन में सबसे नीचे की तरफ दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स में जाएँ, और जहाँ आपको एप्प सर्च दिखाई देगा, इस बॉक्स में आपको Messenger लिख कर सर्च करना होगा, सर्च हो जाने पर आपके सामने कुछ एप्प्स की सूची खुलेगी।

– मैसेंजर एप्प के सामने बने “गेट (get)” बटन पर क्लिक करें, ध्यान रहे कि आप फेसबुक द्वारा बनाई एप्प ही डाउनलोड कर रहे हैं।
– यदि आपने अपने आईओएस डिवाइस में एप्प डाउनलोड पर सुरक्षा सेटिंग लगा रखी है, तो आपको एप्प डाउनलोड से पहले एप्पल आईडी और पासवर्ड डालना पड़ सकता हैं।
4) एप्प के इंस्टॉल हो जाने पर उसे खोलें और अपने फेसबुक आईडी और पासवर्ड या एप्प के द्वारा साइन इन (sign in) करें। यदि आप दूसरे फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर चलाना चाहते है तो “स्विच अकॉउंट (switch account)” पर क्लिक करें और अपनी दूसरी लॉग इन आईडी पासवर्ड डालकर उस अकॉउंट में लॉग इन करें।

– अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर प्राप्त सारे संदेश एप्प में दिखाई देंगे जहाँ से आप उन्हें जवाब दे सकते हैं।

एंड्राइड

1) गूगल प्ले स्टोर (google play store) खोलें: गूगल प्ले स्टोर पर फेसबुक मैसेंजर मुफ्त में उपलब्ध हैं, सर्च बॉक्स में मैसेंजर (messenger) लिख कर सर्च बटन दबाएँ और सबसे ऊपर की तरफ दिखने वाली मैसेंजर एप्प (सुनिश्चित कर लें कि यह फेसबुक द्वारा बनाई गई एप्प ही है) को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

2) इसके अलावा यदि आप फेसबुक एप्प में अपने मैसेज वाले भाग में जायेंगे तो वहां पर भी आप मैसेंजर डाउनलोड करने का ऑप्शन देख सकते हैं, इंस्टॉल पर क्लिक करने से आपके फोन के लिए उपयुक्त मैसेंजर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

3) एप्प डाउनलोड हो जाने पर आप अपने किसी भी फेसबुक अकाउंट लॉग इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर मैसेंजर में लॉग इन कर सकते हैं। यहाँ आपको फेसबुक पर प्राप्त सारे मैसेज दिखाई देंगे जहाँ से आप उन्हें जवाब भेज सकते हैं।

विंडोज फोन

1) गूगल प्ले स्टोर (google play store) खोलें: गूगल प्ले स्टोर पर फेसबुक मैसेंजर मुफ्त में उपलब्ध हैं, सर्च बॉक्स में मैसेंजर (messenger) लिख कर सर्च बटन दबाएँ और सबसे ऊपर की तरफ दिखने वाली मैसेंजर एप्प (सुनिश्चित कर लें कि यह फेसबुक द्वारा बनाई गई एप्प ही है) को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

2) इसके अलावा यदि आप फेसबुक एप्प में अपने मैसेज वाले भाग में जायेंगे तो वहां पर भी आप मैसेंजर डाउनलोड करने का ऑप्शन देख सकते हैं, इंस्टॉल पर क्लिक करने से आपके फोन के लिए उपयुक्त मैसेंजर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

3) यदि आपके फोन में फेसबुक एप्प पहले से है, तो आप उसी अकॉउंट से मैसेंजर में लॉग इन कर सकते है, यदि आप किसी दूसरे फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर चलाना चाहते है तो आपको उस अकॉउंट की लॉग इन जानकारियों को प्रविष्ट करना होगा।

मैसेंजर डेस्कटॉप वेबसाइट

1) इसे फेसबुक के द्वारा केवल फेसबुक मैसेज सेवा का इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी वेब ब्राउज़र से कर सकते है। इस्तेमाल करने के लिए messenger.com पर जाएँ।


2) messenger.com ही एकमात्र वेबसाइट है जिसके द्वारा आप अपने मैसेज को कंप्यूटर के ब्राउज़र में देख सकते हैं, कभी भी किसी अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम या वेबसाइट का इस्तेमाल मैसेंजर के लिए ना करें, इससे आपके फेसबुक अकाउंट के हैक हो जाने का खतरा रहता हैं।


3) वेबसाइट पर जाने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें, यदि आप उसी ब्राउज़र के द्वारा फेसबुक में लॉग इन है तो आपको यह मैसेंजर वेबसाइट पर दिखा दिया जायेगा। आप स्विच अकॉउंट (switch account) बटन का इस्तेमाल कर अपने दूसरे फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।


4) मैसेंजर की वेबसाइट पर भी आप वह सब कुछ कर सकते है जो आप अपनी किसी भी प्लेटफार्म एप्प के द्वारा कर सकते हैं। आपके मैसेज स्क्रीन के बायीं ओर दिखाई देंगे जिन पर क्लिक करके आप अपनी चैट को जारी रख सकते हैं।

नोट: आप मैसेंजर का इस्तेमाल बिना फेसबुक अकाउंट के भी कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा केवल चुनिंदा देशों (जैसे: अमेरिका, कनाडा, वेनेज़ुएला या पेरू) में ही उपलब्ध है, यदि आप इस चुनिंदा देशों में है, तो आप बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर का इस्तेमाल करने पर आप केवल उन्हीं लोगों से चैट कर पाएंगे जो आपके फोन की कांटेक्ट लिस्ट में हैं, आप अपने फेसबुक मित्रों से बात नहीं कर पाएंगे।
मैसेंजर डाउनलोड करने के बाद ‘नॉट ऑन फेसबुक? (not on facebook?)” बटन पर क्लिक करें। जहाँ अब आपको अपना फोन नम्बर डालना होगा, और अपने फोन पर प्राप्त कोड को मैसेंजर में लिखना होगा। कोड की पुष्टि होने पर आप अपने लिए एक नाम का चयन कर सकते है जो आपके दोस्तों को मैसेंजर में दिखाई देगा।

आशा करते है कि आपको इस पोस्ट के द्वारा मैसेंजर इस्तेमाल करने में सहायता मिली होगी, फेसबुक से जुड़े अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।


कैसे फेसबुक की सहायता से अपने लिए साथी खोजें जानने के लिए क्लिक करें।

1 thought on “कैसे फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करें”

Leave a Comment