Kaise Badaye Phone ki Battery Life – कैसे बढ़ाये फ़ोन की बैटरी लाइफ


आज के युग में, जहाँ मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है, इस यन्त्र का सही व अनुकूल इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी हो जाता है| हमारे मोबाइल बैटरी की मदद से चलते हैं, जो की समय व उपयोग के साथ डिस्चार्ज होती है जिसके बाद उसे चार्ज करना पड़ता है | बैटरी के ख़तम हो जाने पर हमारे फ़ोन को इस्तेमाल करना नामुमकिन हो जाता है | मोबाइल की बढती क्षमता की वजह से उसमें बैटरी की खपत भी बढती जा रही है, जिसकी वजह से अपनी बैटरी का अनुकूलित इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी हो जाता है|


हम यहाँ कुछ ऐसे तरीके देखेंगे, जो आपको अपनी बैटरी से अधिकांश पॉवर लेने के लिए सक्षम करेंगे|

⇒ यह देखें की सबसे ज्यादा बैटरी क्या चीज़ें ले रहीं हैं:

आपके स्मार्टफोन के एप्लीकेशन आपके न चलने पर भी बैटरी का इस्तेमाल करते रहते हैं जो धीरे-धीरे आपकी बैटरी का इस्तेमाल करते रहते हैं| Settings>Battery मेनू में जा कर आप अपना बैटरी यूसेज देख सकते हैं| जो एप्लीकेशन बैटरी का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं उन्हें रोक अथवा अन-इन्स्टाल (un-install) कर सकते हैं|

⇒ मेल, फेसबुक इत्यादि की syncing की आवृत्ति:

फेसबुक, मेल, व ट्विटर जैसे एप्लीकेशन पृष्ठभूमि में अपना डाटा सेवर से sync करते रहते हैं, जो की आपकी बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज कर सकता है| बेहतर है की, syncing  को manual मोड पर रखा जाये जिससे जब आप एप्लीकेशन खोलें तभी उसका डाटा sync हो|

⇒ हार्डवेयर सेंसर्स:

आधुनिक मोबाइल फ़ोन्स में कई सेंसर्स मौजूद होते हैं, यह सेंसर्स हमारी रोज़ की ज़िन्दगी में तो बेहद काम आते हैं किन्तु यह हमारे फ़ोन में बिना ज़रुरत के भी ‘ON’ अवस्था में रहते हैं, जो की समय के साथ आपकी बैटरी को जल्दी ही ख़त्म कर सकते हैं | बेहतर है की Bluetooth, GPS तथा अन्य सेंसर्स को ज़रुरत पड़ने पर ही ‘ON’ किया जाये, जिस से आपकी बैटरी ज्तादा देर तक चले|

⇒ Live Wallpapers का प्रयोग:

हमारे मोबाइल में होम स्क्रीन पर प्रयोग किये जाने वाले चित्रों को ‘Wallpapers’ कहते हैं, कई बार फ़ोन सेटिंग्स के कारन आपका वॉलपेपर एक सजीव वाल्पपेर होता है, जिसका मतलब है की जब भी आप अपने फ़ोन का प्रोयोग करेंगे आपको आपका वाल्पपेर सजीव दिकेगा जो की देखने में तो बेहद आकर्षक लगता है किन्तु इसकी वजह से आपकी बैटरी का ज्यादा प्रोयोग होता है | उचित यही होगा की इनका प्रयोग न किया जाये, जिससे आपकी बैटरी ज्यादा देर तक आपके फोन को पॉवर दे पायेगी|

⇒ Brightness की सही setting:

ठीक ‘live wallpapers’ की तरह आपके फ़ोन की स्क्रीन अगर उज्जवल हो तो आपको ज्यादा पसंद आती है, कित्नु कई लोग यह ध्यान में रखना भूल जाते हैं की ज्यादा उज्जवल स्क्रीन का मतलब यह भी है की स्क्रीन आपकी बैटरी का प्रयोग काफी तेजी से कर रही है, इसीलिए उचित यही माना जाता है की इसी अपने उपयोग के हिसाब से रखा जाये| ‘Adaptive Brightness’ नामक फीचर को भी ‘OFF’ रखना ही बेहतर माना जाता है क्यूंकि इसकी वजह से बैटरी का प्रयोग बढ़ जाता है|

⇒ Charging के समय बैटरी का ख्याल:

उपरोक्त सभी उपाय आपकी बैटरी को ज्यादा देर चलने में मदद तो करेंगे ही, किन्तु जब आपकी बैटरी को चार्ज करने की बारी आती है तो भी आप कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान में रख कर उसे ज्यादा देर तक चला सकते हैं| पहली ध्यान रखने वाली चीज़ यह है की चार्जिंग के समय अपने फ़ोन को ज्यादा गरम न होने दें| अपने फोने को ९००  प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद चार्जिंग से निकाल दें, १०० होने पर बैटरी की एक चार्जिंग साइकिल पूरी मानी जाती है, अथवा हर बैटरी की चार्जिंग साइकल् की मात्रा तय रहती है|

⇒ सही Charger का उपयोग:

दोस्तों यह बहुत ही महत्वपूर्ण है की आप अपने फ़ोन के बैटरी को चार्ज करने के लिए सही चार्जर का उपयोग करे क्युकी हर चार्जर का स्पेसिफिकेशन अलग होता है अर्थात वोल्टेज एंड करंट आउट पुट। तो उसे ध्यान में रख कर हमें अपने फ़ोन के बैटरी को चार्ज करना चाहिए।


अगर इन सभी उपायों से आपको आपकी बैटरी का सही उपयोग करने में मदद मिल रही है तो आप अपने फ़ोन का ‘Battery Saver’ फीचर का इस्तेमाल कर के उसे और भी उपयोगी बना सकते हैं|

Leave a Comment