अडोब फ़्लैश प्लेयर डाउनलोड एवं इनस्टॉल कैसे करें


एडोब फ्लैश प्लेयर एक प्लगइन है, जो फ़ायरफ़ॉक्स जैसे ब्राउज़रों के वेब पेजेज पर फ्लैश मीडिया को प्रदर्शित करने की अनुमति देता है। फ्लैश अक्सर एनिमेशन, वीडियो और खेल के लिए प्रयोग किया जाता है। आइये देखते हैं की इसे अपने  लैपटॉप पर कैसे इनस्टॉल करें |


तो इसे हम कई तरह से डाउनलोड एवं इनस्टॉल कर सकते है। तो हम आज आपको २ तरीका बताएँगे।

पहला तरीका 

चरण १: सबसे पहले अपना वेब ब्राउज़र ओपन करें | तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट कर के उसमे कोई भी एक ब्राउज़र खोलना है।

चरण २: यूआरएल बार में ये एड्रेस डालें और इस पर जाएं-  https://get.adobe.com/flashplayer/

आप ऊपर दिए हुए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी adobe flash player इनस्टॉल कर सकते है।

image2 19

चरण ३: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा तो आपको। इस वेबसाइट के ओपन होते ही आपको पेज के निचे कोने पर इनस्टॉल का ऑप्शन नज़र आएगा,उसपर क्लिक करें |

चरण ४: उसपर क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा और अडोब आपके कंप्यूटर पर इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा | जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो। image1 28

दूसरा तरीका

चरण 1: सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Adobe Flash Player Download

ऊपर दिए गए  क्लीक करते ही आपको उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखयेगा जैसे की निचे की इमेज में आप देख सकते हो।

download 1 1 1024x268

चरण 2: डाउनलोड लिंक पर क्लीक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको adobe फ़्लैश प्लेयर को इनस्टॉल करने का विकल्प दिखाया जायेगा। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

download 2 1 1024x510

चरण 3: उसके बाद पहले तरीके में बातये गए चरण 3 और ४ अनुसरण करे।

ऊपर दिए गए दो तरीको में से किसी भी तरीके का अनुसरण कर के आप आसानी से Adobe Flash Player इंस्टाल कर सकते हो।

अडोब  फ़्लैश  प्लेयर  ( शॉकवेव   फ़्लैश  ) एक फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा हम  वेब ब्राउज़र पर मल्टीमीडिया, इंटरनेट ऍप्लिकेशन्स, और वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग आसानी से कर सकते हैं | फ़्लैश प्लेयर बनाया गया था मैक्रोमीडिया के द्वारा और डेवेलप और डिस्ट्रीब्यूट किया गया adobe सिस्टम्स के द्वारा | ऊपर दिए गए तरीके से आपके कंप्यूटर पर अडोब फ़्लैश प्लेयर इनस्टॉल हो जाएगा और आप आसानी से  वेब ब्राउज़िंग कर सकते  हैं |

Leave a Comment