फेसबुक पर लाइव ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम कैसे करें ?
फेसबुक का लाइव स्ट्रीमिंग ऑप्शन आपको लाइव, यानि की काम करते करते उसको अपने दोस्तों तक पहुंचने की सुविधा देता है| फेसबुक अब ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जिसपर नौजवनों के साथ साथ बूढ़े चलना बहुत पसंद करते हैं| यह एक ऐसा माध्यम है, अपनी विचारधारा शेयर करने का, जिसे अब हर कोई यूज़ करता है| लाइव स्ट्रीमिंग अब एक ऐसा ऑप्शन बन चुका है जिसके द्वारा हम on the go यानी की जो हो रहा है, उसे उसी समय अपनी फेसबुक के फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं, बस चाहिए तो एक इंटरनेट कनेक्शन| जो जानकारी आप शेयर करना चाहते हैं अपने मित्रों के साथ, वह या तो लाइव ऑडियो हो सकती है, या लाइव वीडियो। फेसबुक ने हमें दोनों ही सुविधाएं प्रदान करवाई हैं। तो चलिए आईये जानते हैं की लाइव वीडियो और ऑडियो कैसे स्ट्रीम करें फेसबुक पर।
स्टेप वाइज देखिये की कैसे करे फेसबुक पर वीडियो/ऑडियो लाइव।
१. अपना डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र ओपन करें और उसमे www.facebook.com ओपन करें |
२. लॉगिन बटन पे क्लिक करें और अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस करें |
३. अब अपने अकाउंट को एक्सेस करने के बाद होमपेज पर शेयर पोस्ट के ऑप्शन पे जाएँ और लाइव ऑडियो/वीडियो पर क्लिक करें |
४. ये ऑप्शन आपको फसबूक पर लाइव जाने में मदद करेगा यह ऑप्शन आपको कुछ इस तरह दिखेगा |
५. इस बटन पर क्लिक करें एक नयी विंडो ओपन होगी कुछ इस तरह से।
६. फेसबुक का यह फीचर आपके लैपटॉप/फ़ोन का कैमरा और माइक्रोफोन भी यूज़ करेगा तो आप अपना कैमरा और माइक तैयार रख्रें|
७. जो नई विंडो ओपन हुई है उसमे गो लाइव के ऑप्शन पे क्लिक करें|
८. उस ऑप्शन को क्लिक करते ही आप फेसबुक पे लाइव होजाएंगे और अपनी सुविधा अनुसार अपने जानकारी बाकि के फेसबुक उसेर्स को लाइव दे सकेंगे|
९. और अगर आप लो नेटवर्क एरिया में हैं या फिर आपके पास डाटा कम है तो आप लाइव वीडियो की जगह लाइव ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं |
१०. लाइव ऑडियो/वीडियो एक बार ऑनलाइन स्ट्रीम होने के बाद आपकी टाइम लाइन पे सेव होजाएगी जिससे बाकि उसेर्स जो इस टाइम एक्टिव नहीं है वो उसे बाद में भी देख सकते हैं।