WhatsApp ग्रुप से कैसे बाहर निकले – Kaise Exit Kare WhatsApp Group Se


आजकल WhatsApp का प्रचलन लगभग हर कोई ज़ोर शोर से कर रहा है। लोगों के लिए आपस में बात करना इससे ज़्यादा सुविधाजनक कभी नही था। अब WhatsApp के ज़रिए किसी से भी पल भर में बात कर सकते हैं, उन्हें तस्वीरें भेज सकते हैं, या उनके साथ वीडियो कॉल करके उन्हें देखते हुए बातें कर सकते हैं। पर जैसे ज़्यादा चीनी सेहद के लिए हानिकारक होती है, ठीक उसी तरह WhatsApp की  ये सारी सुविधायें भी कभी कभी लोगों के लिए परेशानी का एक कारण बन जाती है। हम सभी के साथ कभी न कभी यह बात हुई है जहाँ हम लोगों को किसी ऐसे ग्रुप चैट में ऐड किया गया हो जहाँ हम न रहना चाहते हों, ऐसे में आप क्या करें?


इसका एक उपाय है उस ग्रुप  को डिलीट कर देना। आज हम सीखेंगे कैसे WhatsApp में आप एक ग्रुप डिलीट कर सकते हैं। 

चरण 1:

सबसे पहले आप फ़ोन में WhatsApp खोलें। उसे खोलते ही आपको वो सभी नामें दिखेंगी जीनसे आपकी बात हुई  है। चाहे वह ग्रुप हो या इंडिविजुअल।

pasted image 0 59

चरण 2:

अब आप उस ग्रुप चैट को खोलें जिससे आपको बहार निकलना है। 

pasted image 0 63

चरण 3:

अब आपको जहाँ ग्रुप का नाम दिख रहा हो उसमे दबाएं। 

pasted image 0 61

चरण 5:

जैसे ही आप ग्रुप के नाम को दबाते हैं, आपके सामने ग्रुप की फोटो और ग्रुप में जितने भी लोग हैं, उन सबके नाम और नंबर आपको दिखेंगे।

3 1

चरण 6:

ग्रुप में लोगों की सूचि के नीचे आपको एक्सिट ग्रुप (exit group) का ऑप्शन दिखेगा।

pasted image 0 62

चरण 7:

इस बटन को दबाते ही आप ग्रुप से बहार निकल जायेंगे और आपको उस ग्रुप से और कोई मैसेज नहीं मिलेगी।

pasted image 0 60

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने WhatsApp के किसी भी ग्रुप से exit कर सकते हो।

हमारी आशा है के यह लेख आपके काम आयी और आपको आज कुछ नया सीखने को मिला। आगे और भी ऐसे टिप्स के लिए जुड़े रहे हमारे पेज और वेबसाइट के साथ।

धन्यवाद। 

Leave a Comment