हॉटस्टार एप्प डाउनलोड कैसे करें – Hotstar कैसे Install करे अपने एंड्राइड Phone पे


अगर इंडिया-पाकिस्तान का क्रिकेट(cricket) मैच चल रहा है और आप ट्रैफिक में कहीं  फसे हो, या फिर मनपसंद tv सीरियल का समय हो गया पर अभीतक आप घर नहीं पहुंचे, या शायद आपको कोई खबर(news) देखना है पर अभी आपके सामने TV नहीं है, और अगर ऐसा हो की आपके सबसे मनपसंद actor या actress का film चल रहा है और आपका TV ख़राब है, तो आप क्या करेंगे? अब चिंता करने की कोई आवशकता नहीं क्युकी Hotstar एक ऐसा app है जो आपको ये सभी मुश्किलों से मुक्त कर सकता हैं।


Hotstar से आप Live T.V shows, serials, sports और भी बहुत कुछ अपने phone पे देख सकते हैं। ये app आपको online अधिकतर T.V shows दिखायेगा और अनेक भासाओ में आपको channels  मिलेंगे जैसे बांग्ला, हिंदी, इंग्लिश, तमिल, पंजाबी इत्यादि। ये app आप बढ़ी आसानी से अपने फ़ोन में download एवं install कर सकते है। और देख सकते हैं अपने मनपसंद shows बिना tv के ।  

हॉटस्टार एप्प डाउनलोड कैसे करें – Hotstar कैसे Install करे अपने एंड्राइड Phone पे

स्टेप 1 : अपने फ़ोन से पहले Play Store खोलिए। फिर Play Store पे search ऑप्शन पर जाइए और Hotstar लिखकर search कीजिए। 

स्टेप 2 : जहाँ INSTALL लिखा है, वहां पर क्लिक(click) कीजिए और Download होने तक इंतज़ार कीजिए।

स्टेप 3 : Install होने के बाद OPEN ऑप्शन पे क्लिक कीजिए इससे ये app आपके मोबाइल पर खुल जाएगा। 

स्टेप 4 : अब ALLOW ऑप्शन पे क्लिक(click) कीजिए। फिरसे ALLOW का एक और ऑप्शन आएगा उसपर भी क्लिक(click) कीजिए।


स्टेप 5 : अब आपके पास दो option है। आप चाहे तो CONTINUE WITH FACEBOOK कर सकते है, या फिर SIGN IN USING EMAIL भी कर सकते है।


तो चलिए आपके फ़ोन पे हॉटस्टार एप्प डाउनलोड और install भी हो चूका हैं। अभी आप अपने मनपसंद T.V shows, सीरियल, स्पोर्ट्स और भी बहुत कुछ कही भी और कभी भी अपने फ़ोन से देख सकते हैं और उसका लुप्त उठा सकते है।  ऐसे ही जानकारिया पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग(BLOG) को फॉलो(follow) करे और जुड़े रहिए हमारे साथ।

धन्यवाद्।

7 thoughts on “हॉटस्टार एप्प डाउनलोड कैसे करें – Hotstar कैसे Install करे अपने एंड्राइड Phone पे”

  1. मेरी tablet पर hotstar नहीं चल रहा है और जब भी मैं download करती हू तो unfortunately hotstar has stopped लिखा आ जाता है बताईए मैं क्या करूं

    Reply
    • आप एक बार अपने टेबलेट की cache memory को क्लीन करे एवं restart करें। उसके बाद हॉटस्टार चालु कर के देखे।

      Reply
  2. होटसटार से डाउनलोड कर सकते है हिन्दी सीरियल के ऐपिसोद किया होटसटार मे पैसा 💸 भरना पडता है या फ्री है बताईये नीलेश सर

    Reply

Leave a Comment