बस ड्राइविंग गेम डाउनलोड कैसे करे – Bus Driving Game Download


Need For Speed से लेकर motoracing सभी computer पे खेले जाने वाले गेम हैं। पर अभी के smart phone के ज़माने में आप बेहतर से बेहतर game अपने फ़ोन पे ही खेल सकते हैं। ऐसे बहुत सारे racing game हैं आपके android फ़ोन के लिए जो आपके खाली वक़्त के समय आपको मनोरंजित करेगा। ऐसा ही game के बारे में हम आपको बातएंगे इस लेख में। इस गेम का नाम है Bus Driving जो एक सिर्फ racing ही नहीं बल्कि अनेक अलग अलग task completing game हैं। इस लेख में हम जानेंगे बस ड्राइविंग गेम डाउनलोड कैसे करे।


इस game में आपका task ये रहता हैं की आपको बस चलना पढ़ेगा और पैसेंजर्स (passengers) उठाने होंगे। फिर आपको बिना कोई accident किये passenger को उसके गंतब्य तक पहुँचाना पड़ेगा। आपको शायद लग रहा हैं की ये कोनसा कठिन काम हैं, लेकि आप  खेलेंगे तो आपको पता चलेगा की यह कितना मुश्किल हैं।

बस ड्राइविंग गेम डाउनलोड कैसे करे – Bus Driving Game Download

स्टेप(step) 1 :

अपने phone से play store खोले और Bus Driving लिख कर search करें। इसके बाद आपको अपने फ़ोन में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। 

Screenshot 2017 09 21 12 42 07 169x300

स्टेप(step) 2 :

सारे ऑप्शन में से पहले वाले option पे क्लिक कीजिए फिर INSTALL पे क्लिक कीजिए। 

Screenshot 2017 09 21 12 42 13 169x300Screenshot 2017 09 21 12 45 12 169x300

 

स्टेप(step) 3 :

इसके बाद ACCEPT पे click कीजिए और इंतज़ार कीजिए download और install होने तक। 

Screenshot 2017 09 22 11 23 51 169x300

स्टेप(step) 4 :

इनस्टॉल होने के उपरांत OPEN पे click कीजिए। 

Screenshot 2017 09 22 11 50 33 169x300

स्टेप(step) 5 :

OPEN विकल्प पे click करने के उपरांत आपके सामने गेम ओपन हो जायेगा और आपको PLAY का विकल्प दिखाई देगा तो PLAY पे click कीजिए।

पहले पहले यह game आपको बहुत आसान लगेगा, लेकिन जैसे जैसे आपका Level बड़ते जायेगा वैसे वैसे आपका game कठिन होते जायेगा। इस गेम को खेलने के लिए कोई internet connection नहीं चाहिए। आप चाहे तो ये गेम कही भी खेल सकते है या अपने भाई, बहन, या बच्चो को खेलने दे सकते हैं।

तो दोस्तों ऊपर दिए गए स्टेपस को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप बस ड्राइविंग गेम डाउनलोड कर सकते है और गेम का लुफ्त उठा सकते है। इसी तरह और किसी और जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

Leave a Comment