फेसबुक पर फोटो अपलोड कैसे करे – Facebook Par Photo Kaise Dale


फेसबुक का कवर फोटो फीचर आपको सामान्य प्रोफाइल फोटो के ऊपर की ओर एक बड़े आकार के फोटो को अपलोड करने की सुविधा देता है, जो आपकी प्रोफाइल को ज्यादा सुंदर दिखने में मदद करता हैं। आप अपनी प्रोफाइल फोटो और कवर फ़ोटो को मोबाइल एप्प, वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए आसानी से बदल सकते हैं, साथ ही उसपर गोपनीयता सेटिंग (privacy setting) भी लगा सकते हैं, जानने के लिए आगे पढ़ते रहें .


फेसबुक पर फोटो अपलोड कैसे करे – Facebook Par Photo Kaise Dale

1) अपनी फेसबुक मोबाइल एप्प खोलें, यदि आपके पास फेसबुक एप्प नहीं है तो यह एप्प आईओएस, एंड्राइड और विंडोज प्लेटफार्म के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं। जिन्हें आप अपने एप्प स्टोर, प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट के लिए www.facebook.com पर जाएँ। 

2) अपनी फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे और ऊपर दायें कोने में दिख रहे तीन तिरछी लाइनों वाले निशान/आइकॉन (icon) पर क्लिक करें। इससे आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा, मेन्यू में अपने नाम पर क्लिक करें जिससे आपकी फेसबुक प्रोफाइल खुल जाएगी।

वेबसाइट में सबसे ऊपर दायीं तरफ दिख रहे अपने नाम पर क्लिक करें।

Untitled design1 2

3) यहाँ आपको कवर और प्रोफाइल फोटो दिखाई देंगे, कवर फोटो के निचले दायें कोने में दिख रहे एडिट (edit) बटन पर क्लिक करें।

4) इस बटन पर क्लिक करने से आपके सामने तीन चुनाव दिखाई देंगे: “अपलोड फोटो (upload photo)”, यह चुनाव आपको अपने फोन की मेमोरी या कैमेरा का इस्तेमाल करते हुए फोटो अपलोड करने की अनुमति देता हैं, “व्यू कवर फ़ोटो (view cover photo)” यह चुनाव आपको अपना कवर फ़ोटो दिखायेगा, “सलेक्ट फोटो फ्रॉम फेसबुक (select photo from facebook)” यह चुनाव आपको फेसबुक पर पहले अपलोड किए गए फोटो को कवर फ़ोटो के लिए सलेक्ट करने की अनुमति देता हैं।

Untitled design 1 1


5) “अपलोड फोटो (upload photo) पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आप आपके फोन कैमरे से लिए फोटो आपके सामने खुल जाएंगे, जिनमें से आप अपने किसी भी पसंदीदा फोटो को अपने कवर फोटो के लिए चुन सकते हैं।

Untitled design 4

6) इसके अलावा आप “सलेक्ट फोटो फ्रॉम फेसबुक (select photo from facebook)” ऑप्शन को भी चुन सकते हैं, इस चुनाव पर क्लिक करने से आपके सामने फेसबुक पर आपके द्वारा अपलोड किए हुए फोटो अलग अलग फोल्डर (आपके पुराने फोटो, आप जिन फोटो में टैग हुए हैं, आपके द्वारा अपलोड किए गए एल्बम) दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपने पसंदीदा फोटो पर क्लिक करने के बाद डन (done) बटन दबाकर उस फोटो को अपना कवर फ़ोटो बना सकते हैं।

7) आप अपने कवर फ़ोटो पर अंगुली से दबाये रखकर या माउस को क्लिक रखते हुए फोटो को ऊपर नीचे, दायें या बाएं खिसका कर व्यवस्थित कर सकते हैं, साथ ही यदि आप चाहे तो अपने फोटो को ज़ूम (zoom) भी कर सकते हैं।

Untitled design 3 1


8) जब आप अपने फोटो को व्यवस्थित कर दे उसके बाद “सेव (save)” बटन दबाते ही आपका कवर फ़ोटो सफलतापूर्वक बदल जायेगा।

कैसे फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो अपलोड करें, Kaise Facebook par Profile Photo upload kare

क्या आपने फेसबुक फोटो को काफी समय से नहीं बदला है या अपनी प्रोफाइल फोटो कभी अपलोड ही नहीं की है? फेसबुक फोटो अपलोड करने से यह आपके फेसबुक मित्रों को दिखाई देगी और इसे समय समय पर बदलना अच्छा रहता हैं। सबसे पहले एक अच्छी फोटो का चुनाव करें और फिर नीचे दिए गए आसान चरणों का अनुसरण करते हुए आप आसानी से फेसबुक फोटो बदल सकते हैं।

1) अपनी फेसबुक मोबाइल एप्प खोलें, यदि आपके पास फेसबुक एप्प नहीं है तो यह एप्प आईओएस, एंड्राइड और विंडोज प्लेटफार्म के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं। जिन्हें आप अपने एप्प स्टोर, प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट के लिए www.facebook.com पर जाएँ


2) अपनी फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे और ऊपर दायें कोने में दिख रहे तीन तिरछी लाइनों वाले निशान/आइकॉन (icon) पर क्लिक करें। इससे आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा, मेन्यू में अपने नाम पर क्लिक करें जिससे आपकी फेसबुक प्रोफाइल खुल जाएगी।

वेबसाइट में ऊपर दायीं तरफ दिख रहे अपने नाम पर क्लिक करें।

3) यहाँ आपको कवर और प्रोफाइल फोटो दिखाई देंगे, फोटो के दायें कोने में दिख रहे एडिट (edit) बटन पर क्लिक करें।

4) अपनी प्रोफाइल फोटो क्लिक करें (यदि आप एप्प में हैं) या अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर माउस के निशान को ले जाएं, इससे आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, “अपलोड फोटो (upload photo)”, यह चुनाव आपको अपने फोन की मेमोरी या कैमेरा का इस्तेमाल करते हुए फोटो अपलोड करने की अनुमति देता हैं, “सलेक्ट फोटो फ्रॉम फेसबुक (select photo from facebook)” यह चुनाव आपको फेसबुक पर पहले अपलोड किए गए फोटो को प्रोफाइल फ़ोटो के लिए सलेक्ट करने की अनुमति देता हैं।

Untitled design 1 2

5) “अपलोड फोटो (upload photo) पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आप आपके फोन कैमरे से लिए फोटो आपके सामने खुल जाएंगे, जिनमें से आप अपने किसी भी पसंदीदा फोटो को अपने प्रोफाइल फोटो के लिए चुन सकते हैं।

Untitled design 4 1

6) इसके अलावा आप “सलेक्ट फोटो फ्रॉम फेसबुक (select photo from facebook)” ऑप्शन को भी चुन सकते हैं, इस चुनाव पर क्लिक करने से आपके सामने फेसबुक पर आपके द्वारा अपलोड किए हुए फोटो अलग अलग फोल्डर (आपके पुराने फोटो, आप जिन फोटो में टैग हुए हैं, आपके द्वारा अपलोड किए गए एल्बम) दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपने पसंदीदा फोटो पर क्लिक करने के बाद डन (done) बटन दबाकर उस फोटो को अपना प्रोफाइल फ़ोटो बना सकते हैं।

7) फोटो के अपलोड हो जाने में बाद आप अपनी फोटो को व्यवस्थित कर सकते हैं, इसमें क्रॉप (crop), रिसाइज (resize) इत्यादि चुनाव है जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी प्रोफाइल फोटो को सही तरह से सेव कर सकते हैं। अथवा स्किप (skip) बटन दबाकर आगे बढ़ सकते हैं।

Untitled design 2 2


आवश्यक सलाहें:

1) कवर फ़ोटो के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के फोटो का चुनाव करें, 720पिक्सल की फोटो को फेसबुक कवर के लिए अच्छा माना जाता हैं।

2) यदि आप चाहते है कि आपकी प्रोफाइल फोटो ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखें तो इसे कभी भी सुबह जल्दी या देर रात को अपलोड ना करें, इसकी बजाय फोटो को उस समय अपलोड करें जब आपको लगता है कि आपके बहुत सारे मित्र उस समय फेसबुक पर ऑनलाइन होंगे।

3) कभी भी ऐसी फोटो अपलोड ना करें, जिसके कारण आपको शर्मिंदगी महसूस करनी पड़े।

कैसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अधिक लाइक पाएँ जानने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment