नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में आपको ओला कैब बुकिंग कैसे करें – Ola Cab Booking Kaise Kare बताने वाले हैं। लेकिन उससे पहले हम ओला कैब(Ola Cab) के बारे में कुछ जान लेते हैं जिससे हमें इसे युस करने में आसानी हो। हम्मे से बहुतो के मन में ये सवाल आता होगा की आखिर ये ओला कैब क्या है ? तो चलिए इस लेख में हम ये भी जान लेते हैं।
ओला कैब क्या है ?
ओला कैब भारत की एक ऑनलाइन टैक्सी सर्विस है जो देशभर में अपना बिज़नेस बहुत तेज़ी से बढ़ा रही है। इस टैक्सी सर्विस की शुरुआत 3 दिसंबर 2010 में भाविश अग्रवाल ने सबसे पहले मुंबई में की और फीर धीरे-धीरे देखते-देखते ओला कैब ने अपना कारोबार देशभर में फैला दिया। इसका हेड ऑफिस बैंगलोर में है। यह अभी देश के लगभग 110 शहरो में अपनी सर्विस दे रहा है और इनके पास 6 लाख से भी ज्यादा कारें हैं।
ओला कैब बुकिंग कैसे करें – Ola Cab Booking Kaise Kare
पहले जहाँ आप ओला कैब का इस्तेमाल वेबसाइट, एप्प और फोन द्वारा कर सकते थे, लेकिन कंपनी ने 2015 में परिवर्तन करते हुए केवल ओला कैब्स एप्प के द्वारा ही ओला कैब बुकिंग- ओला टैक्सी बुकिंग करने का ऑप्शन इस्तेमाल करने के लिए रखा है वहीँ बाकी अन्य सभी माध्यमों को बंद कर दिया है। तो अब यह आवश्यक हो गया है कि आपको बिना किसी कॉल्स की मदद से ओला कैब बुकिंग- ओला टैक्सी बुकिंग करनी आनी चाहिए। और Ola Cabs के अपडेटेड version में हमें कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराइ गई हैं जो की निम्नलिखित है।
- Ola Share
- Ola Micro
- Ola Mini
- Ola Prime
- Ola Auto
- Ola Rentals
- Ola Outstations
- Ola Lux
- Ola Pedal
कैसे एक ओला कैब (Ola cabs) बुक करें, Kaise Ek Ola Cab Book Kare
स्टेप 1: ओला कैब बुकिंग/ओला टैक्सी बुकिंग के लिए हमें सबसे पहले ओला कैब डाउनलोड- ओला एप्प डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको Ola अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें कैसे ओला अकाउंट बनाएं। Ola अकॉउंट बन जाने के बाद जब आप ऐप के होम पेज में जाओगे तो आपको ओला कैब बुकिंग/ओला टैक्सी बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

- होम पेज में ऊपर की तरफ अपने पिक (pick) करने की जगह को भरें (जैसे: घर से, ऑफिस, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, और या आप जहाँ से टैक्सी पकड़ना चाहते हैं।
- आप मैप में पॉइंट को मूव करके भी अपना pick up लोकेशन सेट कर सकते हो।
- pick up लोकेशन सेट हो जाने के बाद आप को निचे कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Rentals /Micro /Mini /Prime /Taxi /Auto /Outstation इत्यादि। हर ऑप्शन के निचे आपको टाइम दिखाई देगा। जो की उसे आप तक पहुँचने में लगेगा। इसमें से किसी एक को चुने। जैसे मैंने यहाँ example के लिए Micro को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2: Micro को सेलेक्ट करने के बाद आप को अपना drop location सेलेक्ट करना है। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
स्टेप 3: Drop location सेलेक्ट हो जाने के बाद राइड नाउ (ride now) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: RIDE NOW में क्लिक करने के बाद अपनी यात्रा के लिया कितने रूपए देने होंगे इसका एक अनुमान दिखाया जायेगा यानी estimated fare दिखाया जायेगा। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
उसके निचे आपको तीन ऑप्शन दिखाए जायेंगे जो की निम्नलिखित है।
- Personal: इसका मतलब आप अपने लिए एक निजी ओला कैब बुकिंग कर रहे हो। परन्तु अगर आप share पे ओला कैब बुकिंग कर रहे हो तो यहाँ पर आपको person विकल्प दिखाई देगा। जिसमे क्लिक करके आप 1/2/3 सेलेक्ट कर सकते हो की कितने वयक्ति आप के साथ यात्रा करने वाले हैं। कृपया ये ध्यान में रखें की वयक्ति की संख्या जितनी बढ़ेगी किराया भी उतना ही बढ़ेगा।
- Set Up Payment: इस ऑप्शन का युस करके आप अपने भुगतान की विधि को चुन सकते हैं फिर चाहे वो cash हो या फिर ola money या फिर कोई अन्य विधि।
- Apply Coupon: Ola समय समय पर आपको मैसेज भेजकर कूपन देते रहता है जिसका युस करके आप अपने भुगतान के रकम में डिस्काउंट पा सकते हो।
स्टेप 5: अगर coupon है तो अप्लाई करें और अगर आपके पास कोई कूपन नहीं है तो आगे बढ़े और confirm booking में क्लिक करे।
Confirm Booking में क्लिक करने के बाद अगर आपके आस पास Ola Cab मौजूद हुआ तो ये शीघ्र ही कन्फर्म हो जायेगा वरना ये सर्च करेगा और कैब मिलने पर ही कन्फर्म होगा जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
स्टेप 6: ओला कैब बुकिंग कन्फर्म हो जाने के बाद आपको ओला कैब बुकिंग नंबर (OTP) मिलेगा जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हो। जिससे यात्रा आरम्भ करते वक्त आपको ड्राइवर को बताना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको ओला कैब नंबर और ओला ड्राइवर का ओला कैब कांटेक्ट नंबर मिलेगा। ओला कैब contact no की सहायता से आप ओला ड्राइवर से कांटेक्ट कर सकते हो और उसे ये बता सकते हो की आप की लोकेशन क्या है।
स्टेप 7: अपने फ़ोन पर ड्राईवर की वर्तमान स्तिथि का पता करें। फिर अपने फ़ोन पर राइड का रास्ता (ride en-route) देखें।
स्टेप 8: अगर आप ओला मनी (Ola money) का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना नकद भुगतान दिए अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं, इसके अलावा आपके पास दूसरा विकल्प यह भी है कि यात्रा ख़त्म होने पर आप रुपए देकर भी ओला में यात्रा कर सकते हैं।
ओला कैब (Ola cabs) आपको आपके समय अनुसार यात्रा करने का भी विकल्प प्रदान करता है। इसकी सहायता से आप अगले 30 मिनट के लिए टैक्सी को आज ही बुक कर सकते हैं।
अपने लिए टैक्सी बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें >> Ola Cab Booking
आवश्यक सुझाव:
- ओला कैब (Ola cabs) का एक और फायदा है कि यात्रा करने से पहले ही आपको पता लग जाता है कि आपको कितना भुगतान करना होगा।
- ओला कैब (Ola cabs) द्वारा बताई गई कीमत यदि आपको ज्यादा लग रही है तो आप किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इससे आपकी यात्रा की भुगतान राशि 50% तक कम हो जाएगी। जानिए कैसे आप ओला शेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ओला कैब (Ola cabs) के अन्दर सबसे ज्यादा फायदा तो आराम का है, बस जो आपको करना है वो है यात्रा को बुक करना और बाकी सब आप ओला कैब (Ola cabs) पर छोड़ दें।
हम आसा करते हैं की इस लेख में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लिए जरूर Ola Cab बुक कर पाएंगे। तो मजे लीजिये अपने राइड का और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।
धनयवाद !!
मैने आज ओला कैब में पहली बार यात्रा की अम्बेडकर चौक से सरदार पटेल चौक तक जिसका किराया हुवा 102/- रुपये । मुझे बहुत अच्छा लगा ओला में मुसाफरी करके ।
हमें बहुत खुसी हुई सर की हमारा ब्लॉग आपके कुछ काम आ सका। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।
इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद…..!!
धन्यवाद चम्पत जी।
बहुत बढ़िया एक्सप्लेन किया है आपने।
में भीलवाड़ा रहता हु आज में जयपुर गया रेलवे से मैने ola पे टेम्पो बुक किया 2 मिनट में टेम्पो आ गया रेलवे से जालाना डूंगरी
जाना था वहां पर और भी टेम्पो खड़े थे जो 150 रुपये मांग रहे थे
लेकिन ola ने 107 रुपये में पहोचा दिया ola बहोत अछी है
कोई किट किट नही
धन्यवाद उम्र जी हमें यह जानकार बहुत खुसी हुई।
सुक्रिया सतवंत जी।
mera ola aap se booking do do bar confirm ho rahi hai, iske liya kya karna chaiye? please help sir
आप OLA Support में मैसेज कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Sir. Main shakti nagar crossing se NARELA Mandi gaya tha. Ola ka fare bana 413
Good Information ..
Nice Explain for Ola Cab Booking..