How to Write in Hindi in Laptop – लैपटॉप में हिंदी में कैसे लिखे


वर्तमान समय में जब की अधिकतर युवा टेक्सेवी है। सभी टेक डिवाइसेस को युस करने के लिए हम इंग्लिश लैंग्वेज का उपयोग करते है जिसके वजह से हम इंग्लिश आदि हो गए है। इसी कारन वस् हमें उस वक्त चुनौती का सामना करना पड़ता है जब कोई हमें हिंदी में टाइप करने को कहता है। या कई बार  ऐसे भी मौके आते है जब हमें सब कुछ आने के बावजूद भी सिर्फ हिंदी टाइपिंग ना आने की वजह से मुकि खानी पड़ती है। तो दोस्तों अगर आपके दिमाग में भी यही प्रश्न उठ रहा है की आखिर ये हिंदी टाइपिंग कैसे करे तो चलिए हम आपके इस प्रश्न का उत्तर दे देते है।


तो हमारे इस लेख “लैपटॉप में हिंदी में कैसे लिखे” से हम आपको स्टेप वाइज बातएंगे की हिंदी में कैसे टाइप करे।

तरीका 1 : ऑनलाइन हिंदी में लिखे

⇒ आप अपने लैपटॉप के सर्च इंजन में “Google Input Tool” लिखकर सर्च करे।

Screenshot 171

⇒ आप “Try it out” में क्लिक करके ऑनलाइन हिंदी टाइप कर सकते है और “watch the video” में क्लीक करके ये सिख सकते है की गूगल इनपुट टूल को अच्छे से युस कैसे करे।

Screenshot 170

⇒ “Try it out” में क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको एक राइटिंग स्पेस दिया हुआ रहेगा और एक वर्चुअल कीवर्ड भी दिया रहेगा।Screenshot 172

⇒ राइटिंग स्पेस के टॉप लेफ्ट कार्नर में आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया रहेगा। जहा पर जाकर आपको हिंदी सेलेक्ट करना है।

Screenshot 173 g

⇒ इसके बाद आप उस राइटिंग स्पेस में हिंगलिश में जो भी टाइप करेंगे वह आपको हिंदी में ऑप्शन में दिखाई दे देगा जिसे सेलेक्ट करके आप लिख सकते हो। कृपया ये ध्यान रखे की जो पहला ऑप्शन दिया रहेगा वो डिफ़ॉल्ट ही सेलेक्ट रहता है। तो उसे छोड़कर अगर आपको कुछ और सेलेक्ट करना है तो वो मैन्युअली करना पड़ेगा।

Screenshot 174

तरीका 2  : ऐप इनस्टॉल कर के हिंदी में लिखे

⇒ आप अपने लैपटॉप के सर्च इंजन में “Google Input Tool” लिखकर सर्च करे।

Screenshot 171 1 1

⇒ इस पेज में आपको गूगल इनपुट टूल को इनस्टॉल करने का ऑप्शन दिया है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम चूस करना है।  जो की आपको दिया हुआ है। तो आप यहाँ chrome, windows या google services अपनी इच्छानुसार अपना ऑपरेटिंग सिस्टम चूस कर सकता है।

Screenshot 170 1

⇒ इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे राइट हैंड साइड में आपको अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करके निचे टर्म्स ऑफ़ सर्विसेज में टिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Screenshot 175 1 1

तरीका 3  : गूगल इनपुट टूल क्रोम एक्सटेंशन युस करे 

इसे युस करने के लिए आप निचे वीडियो देखे।


तो इस तरह आप अपने लैपटॉप में बड़ी आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।

 

Leave a Comment