BHIM App क्या है और उसका इस्तेमाल कैसे करे


भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप  है। इस ऐप का नामकरण भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर किया गया है।


BHIM NPCI द्वारा unified Payment Interface को मद्देनज़र रख के बनाया गया एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आम जनता के द्वारा सधे उनके बैंक के खाते से किसी को रकम अदा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ३० December 2016 में लांच किया था| इस एप्लीकेशन की Play Store में दो लाख से ज्यादा डाउनलोड अथवा ४.१/५ रेटिंग है|

आप भी इस ऐप का इस्तेमाल कर के अपने रोज़ के पेमेंट्स का तरीका बदल सकते हैं, निम्न लिखित सरल प्रक्रिया का अनुकरण करके, आप भी इस आधुनिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं|

आइये अब देखते हैं की भीम अप्प को डाउनलोड व इन्स्टाल कैसे करते हैं;

अपने फ़ोन के ऐप स्टोर में ‘BHIM’ सर्च करें और एप्लीकेशन पे टैप कर के इन्स्टाल बटन दबाएँ|

image1

  1. इन्स्टाल होते ही अपनी भाषा का चयन करें अथवा आपसे आपका फ़ोन नंबर वेरीफाई करने के लिए पूछ जाएगा, अपने फ़ोन का पंजीकरण कर के ’verified’ यूजर बन जाएं|
  2. Verification के बाद आपसे ४ डिजिट का passcode माँगा जाएगा, अपनी मर्ज़ी का पिन डालें|
  3. Passcode सेट होने के बाद, एप्लीकेशन आपसे आपका बैंक का चुनाव करने पूछेगा. जिसके बाद एप्लीकेशन आपकी सारी जानकारी आपकी फ़ोन नंबर के ज़रिये ले लेगा, उचित यही होगा की आप वह बैंक चुने जिसका आप ज्यादातर उपयोग करते हैं|
  4. यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको तीन आप्शन नज़र आएँगे send, request  and scan & pay. आप पैसों की लेन देन सिर्फ verified मोबाइल नंबर के बीच कर सकते हैं|

image2
image3⇒ अगर आपको किसी व्यक्ति को रकम भेजनी है तो आप उनका मोबाइल नो. डाल सकते हैं, जिसके बाद आपको MPIN डालने बोला जाएगा verification के लिए|

⇒ ठीक उसी तरह आप किसी से उनका फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कर के रकम मांग भी सकते हैं|

⇒ Scan & Pay विकल्प आपको QR code के ज़रिये पेमेंट करने का मौका देता है, जिसके ज़रिये आप दुकानों में अथवा merchants को रकम अदा कर सकते है।

Leave a Comment