Wifi का युस कौन कर रहा है कैसे देखें और रोकें


आजकल कंप्यूटर का प्रयोग यानी इन्टरनेट का प्रोयाग सा बन गया है, आप जब भी कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं उसमें ज्यादातर  इन्टरनेट का ही प्रयोग जुड़ा होता है, और इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कई सारी आधुनिक तकनीकें इजाद हुई हैं, उनमें से ही एक है Wi-Fi| हम आजकल रोजाना तौर पर Wi-Fi का  इस्तेमाल करते हैं, चाहे फिर वो मोबाइल में हो या लैपटॉप में| इसके प्रयोग से हमे काफी सहूलियत होती है, की हमें तारों पे निर्भर नहीं रहना पड़ता और यह काफी तेज़ भी होता है| यही नहीं हम Wi-Fi का इस्तेमाल फाइल शेयरिंग के लिए भी कर सकते हैं|


हालाँकि वायरलेस होने के कारण Wi-Fi के स्रोत के पास होने पे सभी लोगों को इसका सिग्नल प्राप्त होता है| जिसकी वजह से कई सारे लोग आपके मॉडेम/राऊटर से कनेक्ट होकर आपका इंटरनेट युस करने लगते है। जिससे कनेक्शन स्लो हो जाता है| इससे बचने का एक उपाय तो पासवर्ड लगाना है, किन्तु उससे बेहतर उपाय है की आप बिना जान पहचान वाले यंत्रों को ब्लाक कर दें, ऐसा कैसे करते हैं, आये जानें:

Wifi का युस कौन कर रहा है कैसे देखें और रोकें :

चरण 1:

सबसे पहले, अपने मॉडेम के निचे दिए गए IP एड्रेस को अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में डालें, आमतौर पर यह, १९२.१६८.१.१ या फिर १९२.१६८.०.१ होता है|

चरण 2:

उस IP एड्रेस पर जाते ही, मॉडेम का लॉग इन पेज खुलेगा, जिसमें आप मॉडेम पे निर्भर username अथवा password डाल दें, यह भी आपके मॉडेम/राऊटर के निचे दिया गया होगा|

चरण 3:

लोग इन कर के, निम्न फोटो में दिए गए विकल्पों का चयन करें,

चरण 4:

Advanced tab पर क्लिक करें, जिसके बाद बाएं तरफ Network Filter विकल्प का चयन करें|

चरण 5:

इस विकप्ल का चयन करने के बाद आपको Router से कनेक्टेड सारे यन्त्र दिख जाएँगे|

चरण 6:

जिस यन्त्र को ब्लाक करना है उसके सामने के ’<<’ निशाँ पर क्लिक करें| और ‘Save Settings’ पर क्लिक करें|

उपरोक्त विधि अपनाने से आप ऐसे यन्त्र जो आपकी मर्ज़ी के बिना आपके Wi-Fi से जुड़े हैं उन्हें ब्लाक कर सकते हैं, यह ख़ास कर के तब लाभदायक होता है जब आप किसी Limited डाटा प्लान के तहत इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं|

Leave a Comment