शादी डॉट कॉम में फ्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Shaadi.com Me Register Kaise Kare


Shaadi.com एक ऑनलाइन ‘matrimonial site’ है, जिसके मदद से आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य पुत्र, पुत्री, भाई, बहन, दोस्त आदी किसीका भी प्रोफाइल बना सकते हैं। आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर पेरेंट्स की सबसे बड़ी चिंता यही है की अपने बच्चो के लिए एक अच्छा जीवनसाथी चुन सके जो की बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन अब Shaadi.com में Register करके माँ बाप अपने बच्चो के लिए सही जीवनसाथी घर बैठे ही चुन सकते है यहाँ तक की लड़के लड़किया खुद भी Shaadi.com में Register करके अपने लिए सही मैच चुन सकते है जो उन्हें भविस्य में एक खुसाल तथा सुखी वैवाहिक जीवन जीने में मदद करेगा। 


Anupam Mittal, shaadi.com का निर्माता हैं। सन 1997 में ये site ‘sagaai.com’ के नाम से खुला था। बाद में सन 1999 में इसका नाम बदल कर “saddi.com” कर दिया गया। हम आपको इस लेख के जरिए  बताएंगे Shaadi.com  में  register कैसे करे। 

शादी डॉट कॉम में फ्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Shaadi.com Me Register Kaise Kare

चरण 1:

सबसे पहले दिए गए लिंक Shaadi.com पर क्लिक कीजिए। क्लिक करने के उपरान्त जो टैब खुलेगा वह निचे आप इमेज में देख सकते हो। 

चरण  2 :

फिर आपके सामने Shaadi.com का जो website हैं वो खुल जाएगा। लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन दिखेगा ‘Register Free’

चरण 3:

दिए गए फॉर्म को सही information से भर दीजिये और submit कर दीजिये।

चरण 4:

Registration पूरा होने के बाद आपको अपना या आप जिसके लिए register कर रहे हो उनका  प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल बनाने के लिए आप दिए गए फॉर्म को  अपने personal information देके स्टेप वाइज पूरा भरिये।

  • पहले पेज में आपको career डिटेल्स देना होगा।
  • फिर continue ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

  • अगले पेज में आपको lifestyle डिटेल्स देना होगा और फिर continue ऑप्शन क्लिक करना होगा। 

  • अब आपको अपने बारे में कुछ शब्द लिखना होगा यानि आपको खुदके बारे में, आपकी पसंद-नापसंद, आप किस प्रकार के व्यक्ती हो यह लिखना होगा और उसके बाद create profile में क्लिक कीजिये।

चरण 5:

अब आप अपना शादी डॉट कॉम का email और password देके अपने प्रोफाइल पर sign in कर सकते हैं।

इस तरह बड़ी आसानी से आप का शादी डॉट कॉम में अकाउंट बन कर तैयार है और अब आप घर बैठे ही अपने लिए या अपने प्रियजन के लिए एक अच्छा जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं।

आवस्यक सुझाव:

1) आप शादी डॉट कॉम के पेड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको उच्चत्तम मैच खोजने में बहुत ही लाभकारी हो सकता है।

2) आप शादी डॉट कॉम का मोबाइल ऐप युस करके किसी अन्य काम में बिजी रहकर भी इसे युस कर सकते है।

3) आप शादी डॉट कॉम मे age, location, cast, religion इत्यादि के आधार पर मैच खोज सकते है।

5 thoughts on “शादी डॉट कॉम में फ्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Shaadi.com Me Register Kaise Kare”

  1. i am hanuman sharma live in village mahlooni t baswa (bandikui)dausa raj rajasthan(303313 i am unmarried education b a my mother father farmer i am salesman in maruti co my salari is (10000)rupees i am not drink and no bad obbies i am 30 year old

    Reply

Leave a Comment