Facebook Se Video Kaise Download Kare (Sabse Asaan Tarika)- फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें


नमस्कार दोस्तों, हम आज फेसबुक के बारे में बात करने वाले हैं। हम सभी रोज फेसबुक युस करते हैं। और इसी दौरान हम बहुत सारे वीडियोस भी देखते हैं, जिसमे से कुछ वीडियोस हमें बहुत पसंद आता है और हम उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रखना चाहते हैं। जिससे जब भी हमारा मन हो हम उस वीडियो को देख पाएं और अपने मित्रो को उसे दिखा पाए। लेकिन जब आप उसे डाउनलोड करने की लिए ऑप्शन खोजते हो तो आपको कुछ नहीं मिलता जिससे आप उसे डाउनलोड कर पाओ। क्युकी फेसबुक में कोई ऐसा ऑप्शन है ही नहीं। उदास होने की कोई बात नहीं क्युकी आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की Facebook Se Video Kaise Download Kare – फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?


Facebook Se Video Kaise Download Kare – फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

फेसबुक वीडियोस अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के दो सबसे अच्छे तरीके हैं और वो दोनों ही हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं। उन दोनों तरीको में से जो भी तरीका आपको आसान लगे आप उस तरीके को अपना सकते हो। तो चलिए देखते हैं Facebook Se Video Kaise Download Kare – फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?

पहला तरीका
Facebook Se Video Download Kaise kare – Direct Download Mobile Se

अपने मोबाइल से फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का यह सबसे आसान तरीका है और इसमें कोई झंझट भी नहीं है लिंक कॉपी करने का। इसमें आप सीधे वीडियो देखते देखते उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी एक फेसबुक वीडियो डौन्लोडेर ऐप इनस्टॉल करना होगा। हमने आपको दो सबसे बेस्ट जिनकी रेटिंग प्ले स्टोर में सबसे ज्यादा है उनका नाम निचे दिया है। उनमे से कोई भी एक आप इनस्टॉल कर सकते हो।

स्टेप 1 : कोई भी एक फेसबुक वीडियो डौन्लोडेर ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें।

स्टेप 2 : ऐप इनस्टॉल हो जाने पर उसे ओपन करें। ऐप पहली बार ओपन करते वक्त कुछ Pop-Ups मैसेज आपको दिखाई देंगे। उन्हें Allow करें। ऐप ओपन होने पर आपको BROWSE FACEBOOK का ऑप्शन दिखेगा उसमे क्लिक करें। उसमे क्लिक करें एवं अपना फेसबुक login id एवं password डालकर फेसबुक ओपन करें।

स्टेप 3 : फेसबुक ओपन हो जाने के बाद आप जैसे फेसबुक युस करते हैं वैसे ही युस करें। और जब कोई वीडियो आपको पसंद आये जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उस पर Tap करें। जब आप किसी वीडियो पर Tap करेंगे तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखायेगा। उस पर क्लिक करके अपना पसंदीदा वीडियो डाउनलोड करें।

दूसरा तरीका
Facebook Se Video Download Kaise kare – Link Copy Kar Ke

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप लैपटॉप/कंप्यूटर से भी फेसबुक वीडियो डाउनलोड बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको फेसबुक में जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे प्ले  करना होगा। जब वीडियो चल रहा होगा तब आपको उस पर राइट क्लिक कर के Show Video URL पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको वीडियो का लिंक दिखेगा उसे कॉपी करें। 

स्टेप 2 : लिंक कॉपी कर लेने के उपरांत आप कोई भी वीडियो डौन्लोडिंग वेबसाइट में जाकर ये लिंक paste करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। कुछ निम्नलिखित websites हैं जहाँ से आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। इनेर्नेट में इस तरह के कई websites आपको मिल जायेंगे। 

  • https://keepvid.works/
  • https://en.savefrom.net

इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से कोई भी फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन आप को ये याद रहे की आप हर वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते क्युकी यह लीगल नहीं है। सिर्फ जो वीडियो पब्लिक किया गया है। आप वही डाउनलोड करें तो बेहतर होगा। 

1 thought on “Facebook Se Video Kaise Download Kare (Sabse Asaan Tarika)- फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें”

Leave a Comment