Demat Account Kaise Khole – डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ?


नमस्कार दोस्तों आज हम अपने इस लेख में शेयर खरीदने एवं बेचने के लिए डीमैट अकाउंट ओपन करना बताएँगे। इसके लिए आपको किसी भी बैंक या फिर ब्रोकरेज फर्म में जाने की जरुरत नहीं है। क्युकी हम अपने इस लेख में आपको बातएंगे की ऑनलाइन Demat Account Kaise Khole – डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ?


डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको ये जरूर पता होने चाहिए की डीमैट अकाउंट क्या है ? अगर आपको यह पता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं। वरना आप दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमारा लेख पढ़ सकते हैं। जिससे आपको ये पता चल जायेगा की डीमैट अकाउंट क्या है। क्युकी खता खोलने से पहले ये जानकारी होना तो अति आवस्यक है। 

Demat Account Kaise Khole – डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ?

इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं। बस आपको इतना करना होगा की निचे दिए गए टॉप ब्रोकरेज फर्म में से किसी एक को चुनिए। उसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाइये और अप्लाई पर क्लिक कर दीजिये। बस आपका काम ख़तम। अब वे खुद आपको कॉल करके आपके घर या ऑफिस आकर आपका अकाउंट खोलेंगे। और अगर वो आपके एरिया में नहीं आ सकते तो वे कूरियर की सहयता से सारे डाक्यूमेंट्स भेज कर आपका अकाउंट ओपन कर देंगे।

  • ICICI Direct
  • HDFC Securities
  • Sharekhan Limited
  • Axis Directs
  • Angel Broking
  • Motilal Oswal
  • kotak securities Limited
  • Reliance Money

इस अकाउंट की सालाना फीस 500-800 रु तक होती है। पर बहुत सारी कम्पनियाँ आपको एक साल बिना किसी फीस के अकाउंट ओपन कर देती हैं। तो इस तरह से Demat Account ओपन करने के लिए मिनिमम फीस 500-1000 रुपये ही हैं। पर इतना अवश्य ध्यान में रखें की इस अकाउंट को ओपन करने के लिए Pan Card अति आवस्यक है। और बाकी के डाक्यूमेंट्स आप निचे देख सकते हैं।

Identity Proof For Demat Account

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर कार्ड 
  • Photo Debit/Credit Card issued by Banks
  • College ID card 

Address Proof For Demat Account

  • आधार कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल/फ़ोन बिल इत्यादि। 
  • पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस 
  • Leave & License Agreement/Sale Deed – only Registered copy
  • College ID Card

Suggested Articles :

हम आसा करते हैं की हमारे इस लेख से आप संतुष्ट होंगे और जो आप जानकारी खोज रहे थे। वो आपको मिल गई होगी। ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

धन्यवाद। 

1 thought on “Demat Account Kaise Khole – डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ?”

Leave a Comment