कैसे व्हाट्सएप्प में वॉइस संदेश भेजें- Kaise Whatsapp Se Voice Message Bheje


व्हाट्सएप्प में हाल ही में जोड़ी गई वॉइस मैसेज सुविधा काफी उपयोगकारी है, इसके द्वारा आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी आवाज में वॉइस मैसेज अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भेज सकते हैं, आखिर अपनी आवाज में बातें करने से बेहतर तो लिखना नहीं है। चलिए जानते है कैसे आईफोन एंड्राइड, विंडोज फोन में आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं!


कैसे व्हाट्सएप्प में वॉइस संदेश भेजें, Kaise Whatsapp Me Voice message bheje

कैसे आईफोन से व्हाट्सएप्प वॉइस संदेश भेजें

1) अपने फोन में व्हाट्सएप्प खोलें, जिस व्यक्ति को आप वॉइस मैसेज भेजना चाहते है, उसके कॉन्टेक्ट को खोजें और क्लिक करें।

1 20 1

2) दायें कोने में बने माइक के आइकन पर क्लिक लार उसे दबाये रखें, इससे आपकी आवाज रिकॉर्ड होना शुरू छप जायेगी, बटन पर दिए सेंड (Send) आइकन पर क्लिक करते ही आपका वॉइस मैसेज भेज दिया जायेगा।

1 21 1024x683

• वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय आप अपनी अंगुली को बायीं तरफ खिसकाकर रिकॉर्ड हो रहे मैसेज को हटा सकते हैं, इससे आपका वह वॉइस मैसेज भेजा नहीं जायेगा।

3) आपने जिनको वॉइस मैसेज भेजा है, उनके द्वारा इस मैसेज को सुनते समय आपकी चैट में दिख रहे वॉइस मैसेज का रंग बदल कर नीला हो जायेगा।

4) आपको प्राप्त वॉइस मैसेज के बेहतर अनुभव के लिए वे आपके फोन में हमेशा स्वतः ही डाउनलोड हो जाते हैं।
5) यदि आपके किसी मित्र या रिश्तेदार ने आपको कोई वॉइस मैसेज भेजा है तो आप प्ले (play) बटन पर क्लिक करके उसे चला सकते हैं। फोन को अपने कान पर लगा कर आप उसे रिसीवर से और फोन को दूर रखके आप वॉइस मैसेज को स्पीकर पर सुन सकते हैं। यदि आपने हेडफोन लगा रखे है तो वॉइस मैसेज आपको हेडफोन में ही सुनाई देंगे।

वॉइस मैसेज सुन लेने पर चैट में वह नील रंग का हो जायेगा, अन्य अनसुने वॉइस मैसेज हरे रंग में ही रहेंगे, ताकि आप उन्हें आसानी से पहचान कर सुन सकें।


कैसे एंड्राइड से व्हाट्सएप्प वॉइस संदेश भेजें

1) अपने फोन में व्हाट्सएप्प खोलें, जिस व्यक्ति को आप वॉइस मैसेज भेजना चाहते है, उसके कॉन्टेक्ट को खोजें और क्लिक करें।

1 20

2) दायें कोने में बने माइक के आइकन पर क्लिक लार उसे दबाये रखें, इससे आपकी आवाज रिकॉर्ड होना शुरू छप जायेगी, बटन पर दिए सेंड (Send) आइकन पर क्लिक करते ही आपका वॉइस मैसेज भेज दिया जायेगा।

1 21 1024x683 1

  • वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय आप अपनी अंगुली को बायीं तरफ खिसकाकर रिकॉर्ड हो रहे मैसेज को हटा सकते हैं, इससे आपका वह वॉइस मैसेज भेजा नहीं जायेगा।

ध्यान रहे: कुछ फोन में आपको माइक का आइकन दबाने के बाद कुछ सेकंड रूक कर बोलने की जरुरत पड़ सकती है, ताकि आपका मैसेज बिना कटे जा सके।

3) आपने जिनको वॉइस मैसेज भेजा है, उनके द्वारा इस मैसेज को सुनते समय आपकी चैट में दिख रहे वॉइस मैसेज का रंग बदल कर नीला हो जायेगा।

4) आपको प्राप्त वॉइस मैसेज के बेहतर अनुभव के लिए वे आपके फोन में हमेशा स्वतः ही डाउनलोड हो जाते हैं।

5) यदि आपके किसी मित्र या रिश्तेदार ने आपको कोई वॉइस मैसेज भेजा है तो आप प्ले (play) बटन पर क्लिक करके उसे चला सकते हैं। फोन को अपने कान पर लगा कर आप उसे रिसीवर से और फोन को दूर रखके आप वॉइस मैसेज को स्पीकर पर सुन सकते हैं। यदि आपने हेडफोन लगा रखे है तो वॉइस मैसेज आपको हेडफोन में ही सुनाई देंगे।

वॉइस मैसेज सुन लेने पर चैट में वह नील रंग का हो जायेगा, अन्य अनसुने वॉइस मैसेज हरे रंग में ही रहेंगे, ताकि आप उन्हें आसानी से पहचान कर सुन सकें।

महत्वपूर्ण सुझाव:

1) वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय आपके आस पास की आवाजों को ध्यान में रखें, आस पास अधिक शोरगुल होने पर वॉइस मैसेज की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती हैं।
2) आप अपने मित्रों के समूह में सभी को एक साथ वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं।


कैसे व्हाट्सएप्प में फोन कॉल करें जानने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment