Kaise Kare Lock Laptop Ko – कैसे करे लॉक लैपटॉप को


आज के युग में जहाँ कंप्यूटर हमारी ज़िन्दगी का इतना बड़ा हिसा हैं, उनमें हमारी ज़रूरी से ज़रूरी जानकारी उपलभ्द रहती है ऐसे में उसकी सुरक्षा करना बेहद ज़रूरी हो जाता है| Windows ऑपरेटिंग सॉफ्टवेर (Operating Software) आपको अपनी ज्याति जानकारी बचने के लिए पासवर्ड रखने का प्रबंध देता है, जिसे आपको हर बार अपने लैपटॉप या कंप्यूटर खोलने पर डालना होता है, किन्तु इससे आप अपने लैपटॉप व PC को कड़ी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं| तो आइये देखते हैं की अपने Windows 7 चालित लैपटॉप या PC पर पासवर्ड लगाकर कैसे उसे सुरक्षित किया जाये:


Kaise Kare Lock Laptop Ko – कैसे करे लॉक लैपटॉप को :

स्टार्ट मेनू में ‘Control Panel’ नामक आप्शन का चुनाव करें। दोस्तों सबसे पहले आपको स्टार्ट मेनू में क्लिक करना है। उसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।  उन विकल्पों में से आपको कण्ट्रोल पैनल को चुनना है। तो आप कण्ट्रोल पैनल में क्लिक कीजिये। जैसा की निचे की इमेज में आपको दिखाया गया है।

image6 1

खुलने वाले विंडो में ‘System and security’ नामक आप्शन का चयन करें, अगर आपका विंडो इस तरह नहीं दिखता तो नील घेरे में ‘View by:’ में ‘Category’ आप्शन का चयन करें| तो यहाँ पर आपको सिस्टम एंड सिक्योरिटी वाले विकल्प को चुनना है जो की निचे की इमेज में ब्लैक रेक्टेंगल से दिखाया गया है।

image5 1

 सिस्टम  एंड सिक्योरिटी को चुनने के बाद एक नया विंडो खुलेगा।  खुलने वाले window में ‘User accounts and Family safety’ नामक एक विकल्प दिया हुआ रहेगा। उसे आप को चुनना है। जैस की आप निचे की इमेज में देख सकते है।

image4 1

अब खुलने वाले विंडो में ‘Change your windows password’ का चयन करें|जो की निचे की इमेज में आप अछि तरह से देख सकते है।

image1 5

खुलने वाले विंडो में ‘Create a password for your account’ आप्शन का चयन करें|

image2 5

अगले विंडो में अपना मनचाहा पासवर्ड डालें, ध्यान रखें की इस पासवर्ड को आपके अलावा कोई और अनुमान न लगा पाए|

image3 3

अपना पासवर्ड डालने के बाद एक ‘Password Hint’ डालें, जिससे आप अगर कभी अपना पासवर्ड भोल जाते हैं तो आपको उसे याद करने में सहायता हो| अंत में ‘Create Password’ का चयन करें|

इस प्रकार से आप अपने PC/लैपटॉप पर पासवर्ड डाल कर अपने डाटा का संराख्षण कर सकते हैं|

1 thought on “Kaise Kare Lock Laptop Ko – कैसे करे लॉक लैपटॉप को”

Leave a Comment