आजकल के यंत्रों में इन्टरनेट का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है, जो की, इन्टरनेट के प्रचालन को देखते हुए कोई बड़ी बात नहीं है| किन्तु इस प्रचालन ने नयी नयी तकनीकों के इजाद को भी पैदा किया है जिसकी मदद से आप इन्टरनेट से जुड़ सकते हैं, ऐसी ही एक तकनीक का नाम है Wifi (Wireless Fidelity), जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है, यह एक ऐसे तकनीक है जिसमें आपको किसी भी इन्टरनेट cable को अपने लैपटॉप/PC/मोबाइल से जोड़ने की ज़रुरत नहीं है इस तकनीक की वजह से आपको किसी भी तरह का बंधन नहीं रहता हालाँकि Wifi की एक तय सीमा है जिसके बहार आप इसका इस्तेमाल कर के इन्टरनेट का प्रयोग नहीं कर सकते|
Wi-Fi के आविष्कार की वजह से, इन्टरनेट की तेज़ी में काफी बढ़ोत्तरी हुई है और उसके उपयोग में बहुत आसानी हुई है, आइये देखते है की आप अपने लैपटॉप/PC को Wi-Fi से कनेक्ट कर के कैसे इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं:
⇒ लैपटॉप के Taskbar के निचले-दाहिने कोने पर दिख रहे WiFi आइकॉन पे Click करें| अगर कोई WiFi कनेक्शन अवेलेबल नहीं होगा तो स्टार मार्क नहीं दिखायेगा। लेकिन अगर WiFi कनेक्शन available हुआ तो आपको स्टार मार्क दिखायेगा। और उसके ऊपर कर्शर ले जाने पर आपको Connections are available का मैसेज दिखेगा। तो wifi कनेक्ट करने के लिए आपको वह पर क्लिक करना है।
⇒ वहाँ क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा। खुलने वाले विंडो में आपको बहुत सारे wifi नेटवर्क्स के विकल्प दिखाई देंगे जो आपके आस पास एक्टिव होंगे। तो आपको अपने Wi-Fi नेटवर्क के नाम पर क्लिक कर के उसका चयन करें।
⇒ अपने wifi में क्लिक करने के उपरांत अगर आपका Wi-Fi नेटवर्क पासवर्ड से सुरक्षित है तो आपसे कनेक्ट करने से पहले पासवर्ड माँगा जाएगा, तो वहाँ पर आपको अपना wifi का पासवर्ड डालना पड़ेगा। और अगर कोई पासवर्ड नहीं है तो आप बिना किसी परेशानी के Wi-fi अथवा इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाएँगे|
सबसे महत्वपूर्ण बात wifi कनेक्ट करने से पहले अपने फ़ोन का Hotspot ऑन करना ना भूले। नहीं तो ऊपर दिए गए स्टेप कोई काम के नहीं रहेंगे। इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप में WiFi कनेक्ट कर सकते हो। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो। रेड एरो की सहायता से WiFi कनेक्टेड का सिंबल दिखाया गया है।
अगर आप सोच रहे है की कैसे ऑन करे अपने फ़ोन का Hotspot. तो घबराने की कोई बात नहीं हमारी ये लेख पढ़े “कैसे अपने फ़ोन का Hotspot ऑन करे“|
Wi-Fi से कनेक्ट होने के बाद आप इन्टरनेट का भरपूर उपयोग कर सकते हैं|
bhai mere laptop me wifi show nahi kar raha hai kya karu
Very superb & useful post