नमस्कार दोस्तों हम आज आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। आज के समय में फ़ोन का घुमा जाना या चोरी हो जाना एक आम बात हो गई है लेकि हम जानते है की जिसका फ़ोन घूम हुआ है या चोरी हुआ है उसपे क्या बीत रही है। क्युकी हमारे मोबाइल फ़ोन में बहुत सी जानकारी ऐसी होती है जो की अगर गलत हाथों में पड़ जाये तो हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं |
लेकिन ये लेख “कैसे ढूंढे खोया हुआ स्मार्टफोन” पड़ने के बाद अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इंटरनेट के माध्यम से हम अपना खोया हुआ स्मार्टफोन तो ढूंढ ही सकते हैं साथ ही साथ उसमे से सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं |
तो चलिए देखते है की कैसे ढूंढ सकते है हम अपना खोया हुआ स्मार्टफोन:
इसके लिए सबसे जरुरी यह है की जब भी आप कोई नया स्मार्टफोन लें तो सबसे पहले उसमे एंड्राइड डिवाइस मैनेजर इन्सट्ल कर लें और उसमे अपनी सारी जानकारी भर दें|
अगर आपका मोबाइल कही खो जाता है तो निचे दिए गए चरण की अनुसार आप अपना फ़ोन ढूंढ सकते हैं-
चरण १:- अपना वेब ब्राउज़र खोलें | फ़ोन खोजने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी।
चरण २:- अब आपने जिस जीमेल आईडी से एप्लीकेशन में रजिस्टर किया था उसे खोलें |
चरण ३:- ईमेल पे लॉगिन करने के बाद गूगल होमपेज पर जाएं और गूगल प्ले ऑप्शन पर क्लिक करें कुछ इस तरह जैसा की निचे दिए हुए इमेज में आप देख सकते है।
चरण ४:- गूगल प्ले के ओपन होते ही उसमे एंड्राइड डिवाइस मैनेजर सेलेक्ट करके उससे खोलें और लॉगिन करें |
चरण ५ :- लॉगिन करते ही आपको आपके फोन का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने खोये हुए फ़ोन पे क्लिक करें और गूगल मैप से उसकी लोकेशन देखें |
चरण ६:- इसके निचे आपको ३ ऑप्शन नज़र आएंगे रिंग, लॉक और इरेस। जैसा की आप ऊपर की इमेज में देख सकते हो।
चरण ७:- अगर आप रिंग विकल्प पर क्लिक करते है तो इससे आपके फ़ोन की घंटी कुछ देर तक बजेगी, लॉक विकल्प को सेलेक्ट करने से आपका फ़ोन ऑटो लॉक हो जायेगा, और लास्ट ऑप्शन जो की इरेस है उसे सेलेक्ट करने से आपका फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा|
तो दोस्तों इस प्रकार आप ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण कर के आप अपना फ़ोन ढूंढ सकते हैं| अगर फ़ोन न भी मिले तो कम से कम आप अपने जरुरी जानकारियाँ जो की आपके मोबाइल में सेव हैं उसे आप डिलीट कर सकते है। दोस्तों हम आशा करते है की ऊपर दी हुई जानकारी आपके लिए कारगर साबित हो।