hike Video Call Kaise Kare – हाईक वीडियो कॉल कैसे करे


हाईक मैसेंजर एक भारतीय मैसेंजेर है जो कि भारतीयों द्वारा ही बनाया गया है। यह एक बहुत मजेदार एप्लीकेशन है जो कि सिम्बियन, एंड्राइड और विंडोज फ़ोन, आईफोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। इसके अंदर आपको न्यूज़ की सुविधा के साथ साथ भारतीय के लिए बनाया गया टेक्स्ट स्टीकर भी युस कर सकते है। और हम हाईक वीडियो कॉल भी कर सकते है जिसकी क्वालिटी बहुत ही अछि मिलती है। और हम वीडियो कॉल करते वक्त अच्छे से सामने वाले को देख एवं सुन पाते है।


 

तो चलिए जानते है हाईक वीडियो कॉल कैसे करे :

स्टेप 1:

हाईक वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको hike ओपन करना होगा। अगर वह आपके पास पहले से ही है तो आप आगे पढ़े अन्यथा hike  डाउनलोड एवं इनस्टॉल करने के लिए निचे लिंक में क्लीक करे।

 कैसे अपना हाईक (Hike) अकाउंट बनाएं

स्टेप 2:

hike ओपन करने के बाद आप के फ़ोन में जो पेज खुलेगा आपको उसमें chat दिखाई देगा और ऊपर में आपका सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप अपने कांटेक्ट को सर्च कर सकते हो। एक बार जिससे कॉल करना है उसे खोज लेने के बाद उसके नाम पर क्लिक करे।

Untitled design 2

स्टेप 3:

अगर वह वयक्ति भी hike युस करता है तो आपको उसके नाम के बगल में कॉल का आइकॉन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करे।

download 26 576x1024

स्टेप 4:

कॉल ऑप्शन में क्लीक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। video और voice तो आप video को सेलेक्ट करे।

download 27 576x1024

स्टेप 5:

बस इसके बाद आपका वीडियो कॉल चालू हो जाएग। और आप इसका लुफ्त उठा पाओगे।

hike की कुछ विशेषताएं :

1) आप hike पे मनी ट्रांसफर कर सकते हो UPI के द्वारा।

2) आप यहाँ अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।

3) आप hike wallet भी युस कर सकते हो।

4) selfie के लिए एक ऑप्शन दिया गया है magic सेल्फी जो आपके स्किन को smooth बनता है।

5) आप इसमें ब्लू पैकेट्स में मनी गिफ्ट भी कर सकते हो।

तो दोस्तों हम आसा करते है की इस लेख को पढ़ कर आप आसानी से वीडियो कॉल कर पाओगे। और इसी तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

Leave a Comment