व्हाट्सएप्प पर कई बार कुछ संदेश आपके लिए महत्वपूर्ण होते है, जिन्हें आप किसी तरह बाद में पढ़ने के लिए सेव करना चाहते है, जैसे किसी ने आपको कोई नम्बर भेजा है या बैंक खाता नम्बर, या किसी ग्रुप में आपने कोई महत्वपूर्ण सन्देश देखा है लेकिन उसके बड़े होने के कारण आप उसे बाद में पढ़ना चाहेंगे, ऐसी स्थिति में आपके लिए यह मुश्किल हो जाता है कि कैसे आप उस सन्देश को बाद में देख पाने के लिए सेव करें, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, इस पोस्ट में हम आपके इस काम को आसान करते हुए व्हाट्सएप्प परा आये जरुरी संदेशों को बाद में पढ़ने के कुछ तरीके बताएँगे, जानने के लिए आगे पढ़ते रहें!
कैसे व्हाट्सएप्प के महत्वपूर्ण मैसेज सेव करें, Kaise Whatsapp ke Mahtvpurn Message Save Kare
1) व्हाट्सएप्प मैसेज पर स्टार लगाना: यह विशेषता हाल ही में व्हाट्सएप्प में जोड़ी गयी है, अतः चरणों का अनुसरण करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप व्हाट्सएप्प का नवीनतम वर्जन इस्तेमाल कर रहे है, यदि नहीं तो आपको यह अपने फोन के एप्प स्टोर में जाकर कर लेना चाहिए।
2) किसी भी जरुरी मैसेज जिसे आप बाद के लिए सुरक्षित करना चाहते है, उस मैसेज पर कुछ देर के लिए अपनी अंगुली दबाये रखे, इससे वह मैसेज सलेक्ट हो जायेगा, अब आपको सबसे ऊपर की तरफ दिख रहे चुनावों में से स्टार/सितारा के निशान पर क्लिक करना होगा।
3) बस आपका काम हो गया, है ना आसान? इस तरह आप मैसेज ही नहीं, फोटो या वीडियो को भी बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं।
4) अप्पके द्वारा सेव किये गए संदेशो को किसी भी समय वापिस देखने के लिए अपने व्हाट्सएप्प खोलें और ऊपर दायें कोने में दिख रहे तीन बिंदुओं वाले आइकन पर क्लिक करें जहाँ नीचे की तरफ आपको “स्टार्ड मैसेज (starred message)” ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही आपके द्वारा सेव किये गए सारे मैसेज आपको दिख जायेंगे।
कैसे अपने व्हाट्सएप्प के मैसेज का बैकअप लें जानने के लिए क्लिक करें