Kaise Download Kare Music Video- विडियो गाने डाउनलोड कैसे करें ?


नमस्कार दोस्तों गाना सुन्ना हम सब को पसंद है। और अगर गाने के साथ उसका वीडियो भी देखने को मिल जाए तब तो सोने में सुहागा। लेकिन इसके लिए हमें बार बार इंटरनेट डाटा खर्च करना होगा। या फिर कई बार तो इंटरनेट की स्पीड ही इतनी घटिया होती है की, वीडियो प्ले ही नहीं हो पता। इस समस्या से छुटकारा पाने का सबसे बेहतरीन उपाय है, video gaana download कर लेना। परन्तु हम्मे से बहुतो को ये नहीं पता की हम कहां से और कैसे नए नए गाने डाउनलोड कर सकते हैं । तो इस लेख “Kaise Download Kare Music Video – विडियो गाने डाउनलोड कैसे करें ? ” की सहयता से हम आपको ये बताएँगे की कैसे आप म्यूजिक वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं।


गाने सुनना और उनकी वीडियोस देखना, दोनों में बहुत फर्क है। कुछ लोग गाने डाउनलोड करके उन्हें सुनना पसंद करते हैं, और कुछ लोगों को उन्हें वीडियो में देखना ज़्यादा आकर्षक लगता है। म्यूजिक वीडियोस आप ऑनलाइन तो देख सकते हैं, पर उनमे डाटा बहुत ज़्यादा खर्च होता है, जितनी बार आप वो वीडियो देखेंगे उतनी ही बार डाटा खर्च होगा। पर चलिए आइये आज हम कुछ तरीके जानते हैं की जिनसे हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर वीडियोस को डाउनलोड कर सकें। और जब मन चाहे तब बिना डाटा खर्च किये उनका लुफ्त उठा सकें। तो अगर आप को भी विडियो गाने डाउनलोड करना है (video gana download karna hai) तो लेख को पूरा पढ़ें। 

Suggested for You :

Kaise Download Kare Music Video – विडियो गाने डाउनलोड कैसे करें ?

YouTube (यू-ट्यूब) के माध्यम से – YouTube Se Video Download

स्टेप 1:  अपने पसंदीदा गाने हिंदी वीडियो सांग डाउनलोड या फिर कोई अन्य वीडियो गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र से यूट्यूब.कॉम (www.youtube.com) पर जाएं| जैसे की आप निचे की इमेज में देख रहे हो। 

स्टेप 2 : सर्च बार में जो वीडियो आप देखना चाहते हैं उसका नाम डालें। जैसे आपको कोई Hindi gaane video download करना हो या फिर अन्य कोई विडियो गाने डाउनलोड करना है, तो आप उसे सर्च बॉक्स में लिख कर खोज सकते हैं। 

स्टेप 3 :  जब आपको अपना पसंदीद वीडियो गाना मिल जिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस वीडियो पर क्लिक करें |

स्टेप 4 : वीडियो गाने के ओपन होने पर वीडियो का यू.आर.एल (U.R.L) कॉपी करें |

स्टेप 5 :  वीडियो गाना मिल जाने पर आप निम्नलिखित दो तरीको से वीडियो गाना डाउनलोड कर सकते हो। 

पहला तरीका –

यू-ट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर जिसका नाम है फ्री यूट्यूब वीडियो डौन्लोडेर (free youtube video downloader) है, उसे डाउनलोड करना होगा। सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के उपरांत कॉपी किये गए यूआरएल को इस सॉफ्टवेयर में पेस्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें। बस आपका पसंदीदा वीडियो गाने डाउनलोड होना शुरू हो जायेंगे। 

दूसरा तरीका –

इसके अलावा अगर आप कहीं से भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो बस उस वीडियो का यूआरएल कॉपी करें और keepvid.com पर जाके अपना मनचाहा फॉर्मेट चूज़ करके सेव करदें |


इसके अलावा और भी कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जिससे म्यूज़िक वीडियोस डाउनलोड की जा सकती हैं। जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है। जिनके सहयता से आप आसानी से वीडियोस डाउनलोड कर सकते हो।

  1. www.vimeo.com
  2. www.dailymotion.com
  3. www.metacafe.com
  4. www.songslover.pk
  5. www.mtv.com/music
  6. www.music.com
  7. www.wontube.com
  8. www.artistdirect.com
  9. www.zimbio.com
  10. www.keepvid.com

उपरोक्त तरीकों से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर कोई भी वीडियो डाउनलोड करके जब मन चाहे तब देख सकते हैं। इससे आपका डाटा एवं समय दोनों ही बचेंगे व् आप वीडियो जब चाहे तब देख सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं अपने मित्रों के साथ। 

हम आसा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़ कर आप अपने पसंदीदा वीडियो गाने डाउनलोड अवस्य कर पाएंगे। तो ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे ब्लॉग को।  

2 thoughts on “Kaise Download Kare Music Video- विडियो गाने डाउनलोड कैसे करें ?”

Leave a Comment