बॉलीवुड मूवीज देखने का सौक हर किसी को होता है | अब तो हर हफ्ते कोई न कोई नयी मूवी आती रहती है | नयी आयी हुई मूवीज को देखने के लिए लोग अक्सर थिएटर में जाना पसंद करते हैं, या फिर इंतज़ार करते हैं की वो टीवी पर आजाए | तो अब आप खुस हो जाईये क्युकी इस लेख में हम आपको Movie Kaise Download Kare – मूवी कैसे डाउनलोड करे बताने वाले हैं।
इंटरनेट बहुत तेजी से कानूनी और गैर कानूनी रूप से मूवीज को खोजने की एक सबसे बेहतर जगह बनता जा रहा है| इंटरनेट पर हम कोई भी मूवी ऑनलाइन देख सकते हैं, और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं ठीक म्यूजिक वीडियोस की तरह आप मूवीज ऑनलाइन तो देख सकते हैं, पर उनमे डाटा बहुत ज़्यादा खर्च होता है, जितनी बार आप वो मूवी देखेंगे उतनी ही बार डाटा खर्च होगा | तो चलिए आइये आज हम कुछ तरीके जानते हैं की जिनसे हम अपने कंप्यूटर पर मूवीज को डाउनलोड कर सकें फ्री में|
मुफ्त में मूवीज डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका है bit torrent. इससे यूज़ करने के लिए आपको पहले इसका सॉफ्टवेयर जो की ऑनलाइन उपलब्ध है, उसे डाउनलोड करना पड़ेगा और उसके बाद उससे इनस्टॉल करना पड़ेगा | पर ध्यान रखें की कानूनी तौर पर ऐसे मूवीज डाउनलोड करना गलत है |
Suggested for You :
- यूट्यूब डाउनलोडर कैसे डाउनलोड करें – Best Youtube Video Downloader for Android
- Video Download Karne Wala Apps – Video Download Kaise Kare
- हनी सिंह के गाने डाउनलोड कैसे करें – यो यो हनी सिंह सॉन्ग फ्री डाउनलोड
-
न्यू रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे 2018 – New Ringtone Download Kaise Kare
Movie Kaise Download Kare – मूवी कैसे डाउनलोड करे :
1. सबसे पहले बिट टोरेंट का सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप पर डाउनलोड करें और उसे इनस्टॉल करें | यह विंडोज, मैक, लिनक्स, जो की जाने माने ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, सबके लिए अलग अलग आता है |

2. इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसके सर्च बार में अपनी पसंदीदा मूवी का नाम डालें और सर्च करें |
3. मूवी पर क्लिक करें |
4. क्लिक करते ही आपका डाउनलोड खुद ही शरू हो जायेगा, बस आपको यह निर्धारित करना होगा की मूवी कहाँ सेव होगी |
5. मूवी डाउनलोड होने के बाद जहाँ सेव किया था वहाँ जाकर स्वतः सेव हो जाएगी|
6. उस पर डबल क्लिक करें, वो ओपन होजाएगी और आपके डिफ़ॉल्ट मीडिया प्लेयर में चलने लगेगी |
ध्यान रखें की किसी भी अविश्वश्त वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करना आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में स्पैम और वायरस की भरमार ला सकता है, तोह कोई भी मूवी डाउनलोड करने से पहले उस वेबसाइट की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें।
कई बार ऐसा भी होता है की हम पूरा फाइल डाउनलोड करते हैं और उसके बाद उस फाइल में कुछ भी नहीं होता या फिर या unsupported फाइल दिखता है। तो कोई भी मूवी डाउनलोड करने से पहले आप कमेंट जरूर पढ़ लें। हम आसा करते हैं की यह लेख आपको मूवी डाउनलोड करने में सहायता जरूर करेगा। तो देर किस बात की अपनी पसंदीदा मूवी डाउनलोड कीजिये और लुफ्त उठाये उस मूवी का।
Thanks for sharing Usfull information brother
thanku सुभास जी।
Very nice blog… aapne bahut acchi jankari share ki hai… thanks
But ab to kai new new sites aa gyi hai.
Us se bhi to ho jata hai..
Bhai badhiya trick share kiya hai aapne movie download karne ka…. Thanks for sharing
Bhai naye song ki koi site batao
Great Article About How to Download Movies
Great Article About How to Download Movies
Good article bro but software me thodi problam aa rhi h
bhai tamik movie ‘vetrivel’ ko hindi me kaise dekhe ye movie hindi me ‘badla aur balidaan ‘ mame se hai lekin ye online kahi bhi nahi hai.
nice article sir ji
Very nice article sir, aapne bahut acchi site ka review kiya hai… Thanks