Kaise Hataye YouTube se Ads – यूट्यूब से ऐड कैसे हटाए


इन्टरनेट हमें कई तरीकों से जानकारी प्रदान करता है, हम ज्यादातर उन Websites का प्रयोग करते हैं जिनमें पढने की सामग्री होती है, किन्तु साथ ही हमें यह भी पता है की इन्टरनेट पर इनफार्मेशन और भी रूपों में मौजूद है| मनुष्य होने की वजह से हम देखि हुई चीज़ों को ज्यादा अच्छे से समझ व याद रख पाते हैं| इसी लिए कोई ऐसा तरीका जिससे हमें चीज़ें दिखें, हमारे दिमाग के लिए काफी उपयोगी होता है, इसी प्रकार की जानकारी प्रदान करने के लिए गूगल का एक प्लेटफार्म है जिसका नाम है YouTube, जहाँ आप देख कर चीज़ें सीख समझ सकते हैं| लेकिन बाकी सभी Websites की तरह ही, YouTube पर भी Ads की कमी नहीं है जो की काफी परेशानी भरा हो सकता है|


Kaise Hataye YouTube se Ads – यूट्यूब से ऐड कैसे हटाए

किसी भी वेबसाइट से Ads हटाने के लिए, Google Chrome अथवा अन्य Browsers में कई सारे Plug-ins का इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसे ही एक Plug-in का नाम है AdBlock Plus, इसकी मदद से आप YouTube बिना किसी ad को देखे चला सकते हैं|

तो आइये देखते हैं की इसे अपने Browser में कैसे इन्स्टाल करें:

चरण 1:

सबसे पहले अपने Browser के मार्केटप्लेस में जायें| हर Bowser का अपना marketplace होता है जहाँ आप उससे सम्बंधित plug-ins एवं add-ons अपने Browser में इन्स्टाल कर सकते हैं| अगर आप Chrome का इस्तेमाल करते है तो Google में ‘Chrome Web Store’ टाइप करें और आने वाले Results में पहले लिन्क पर जायें|

Screenshot 25

चरण 2:

Web Store के सर्च बॉक्स में AdBlock सर्च करें| AdBlock ही एक ऐसा प्लग इन है जिससे आप वेबसाइट पर Ads को ब्लाक कर सकते हैं और वेबसाइट का पूरे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं|

Screenshot 29

चरण 3:

AdBlock नामक Plug-in मिलते ही ‘Add To Chrome’ का चयन करें|

Screenshot 26

चरण 4:

इस विकल्प का चयन करते ही आपके Browser में Installation की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|

Screenshot 30

चरण 5:

और कुछ ही देर में Plug-in add हो जाएगा|

Screenshot 32

Installation की प्रक्रिया ख़तम होते ही, आपको अपना ब्राउज़र restart कर लेना चाहिए जिससे Plug-in इन्स्टाल पूरा हो जाएगा और आपको किसी भी वेबसाइट में ads देखने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी|

Leave a Comment