फेसबुक मैसेंजर एक इंस्टेंट संदेश सेवा सॉफ्टवेयर है। पहल हम फेसबुक में ही मैसेज करते थे और अपने फोटोज शेयर करते थे। लेकिन बाद में फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस को फेसबुक से अलग कर दिया गया और इसे फेसबुक मैसेंजर का नाम दे दिया गया। तो अगर हमें फेसबुक से मैसेज अथवा वीडियो कॉल करना है तो उसके लिए हमें फेसबुक मैसेंजर अलग से डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना पड़ेगा।
फेसबुक मैसेंजर कैसे डाउनलोड एवं इनस्टॉल करे ऐंड्रोइड में :
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने ऐंड्रोइड मोबाइल के play store में जायें और वह fb messenger लिख कर सर्च करे। जो पहला विकल्प आपको दिखाई देगा वह फेसबुक द्वारा offered होगा और लगभग 52.52 MB का होगा। उसे इनस्टॉल करे।
स्टेप 2:
इनस्टॉल होने के बाद आप ऐप को ओपन करे। अगर आपका फेसबुक अकाउंट है तो मैसेंजर उसके साथ सिंक्रनाइज़ हो जायेगा और आपको “CONTINUE AS..” का ऑप्शन दिखेगा उसमे क्लीक करे। अगर आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
⇒ कैसे फेसबुक अकाउंटबनाएँ
फेसबुक मैसेंजर
स्टेप 3:
इसके बाद आपके फ़ोन में saved contacts को सिंक्रनाइज़ करने के लिए यह आपको ऑप्शन दिखायेगा। पहला ऑप्शन TURN ON और दूसरा NOT NOW तो अपनी इच्छा अनुसार इसे सेलेक्ट करे। यहाँ पर हम TURN ON को सेलेक्ट कर रहे है।
स्टेप 4:
TURN ON को सेलेक्ट करने के बाद आपको तिन मैसेज दिखाई देगा ” 1) Allow Messenger to access your contacts?, 2) Allow Messenger to make manage phone calls?, 3) Allow Messenger to send and view SMS messages? ” इसके लिए आप को Deny और Allow का विक्लप मिलेगा तो Allow को चुने।
स्टेप 5:
इसके बाद आप को अपना फ़ोन नंबर अपडेट करने का ऑप्शन दिखेगा तो उसे अपडेट करे।
स्टेप 6:
बस अब आपका मैसेंजर इंस्टालेशन पूरा हो गया और अब आपको एक मैसेज दिखेगा “Read your SMS in Messenger!” और निचे आपको OK का ऑप्शन मिलेगा बस उसे क्लीक करिये और अपने फेसबुक मैसेंजर का लुफ्त उठाइये।
फेसबुक मैसेंजर की सुविधाएं :
1) मैसेंजर में आप अपना लोकेशन ऑन करके ये देख सकते है की आपके nearby में आपका कौन सा फ्रेंड है और आप उससे मिल सकते है।
2) मैसेंजर में आप voice call और video call भी कर सकते है।
3) आप Voice message भी रिकॉर्ड कर के भेज सकते हो।
4) chat heads के हेल्प से हम अपने फ़ोन में कोई दूसरा काम करते हुए भी मैसेज कर सकते है।
5) आप अपने फ्रेंड्स के साथ गेम भी खेल सकते है।
6) आप fun art and effects का युस करके अपने फोटोस एवं वीडियो को एक फनी लुक भी दे सकते है।