Mobile Me Live IPL Match Dekhe Free


फ़्री में लाइव आईपीएल मैच देखने की ऐप

अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं, और आईपीएल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। UAE में आईपीएल मैच शुरू हो चुका है। अगर आप ऐसा कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, जिससे कि आप बिना कोई पैसे खर्च किए अपने मोबाइल में बिलकुल फ्री आईपीएल मैच लाइव देख पाएं, तो आप सही जगह आए हैं। 


ऐसे कुछ ऐप हैं जिन्हें डाउनलोड कर आप अपने मोबाइल में फ़्री लाइव आईपीएल मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। लेकिन ये ऐप आपको गूगल प्ले पर नहीं मिलेंगी। 

अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये ऐप आप इनस्टॉल कैसे करेंगे, तो ये मैं आपको बताने वाला हूँ और साथ ही आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा। और इस ऐप से मैं खुद 3 मैच देख चुका हूँ। एकदम HD क्वालिटी की वीडियो और बिना किसी बफरींग के। 

आपको इस ऐप में लाइव मैच देखकर मज़ा आ जाएगा। 

Free Live IPL Match Mobile Par

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में THOP TV इनस्टॉल करना होगा। इसे इनस्टॉल कर आप फ़्री में लाइव आईपीएल मैच का मज़ा ले सकते हैं। 

THOP TV इनस्टॉल करने का तरीका

स्टेप 1: इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको इंटरनेट से thop tv का APK फाइल डाउनलोड करना होगा, क्यूंकि या ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। 

स्टेप2: अपने मोबाइल के सर्च बार में thop tv apk file लिख कर सर्च करें, आपको ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। उनमें से किसी भी विकल्प में क्लीक करके फाइल डाउनलोड करें। 

स्टेप 3: डाउनलोड किए हुए फाइल पर क्लीक करें। आपको ऐप इनस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा। ऐप इनस्टॉल करें। 

स्टेप 4: शुरू में मैच देखने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। ऐसे में ऐप को बार-बार रीस्टार्ट करें। अगर अपडेट का ऑप्शन दिखाई दे, तो ज़रूर अपडेट करें। 

स्टेप 5: ऊपर बताये गए इन चरणों का सही से पालन करने पर आप अपने मोबाइल में फ्री में लाइव आईपीएल मैच देख पाएंगे। 

अगर आपको ऐप इनस्टॉल करने या लाइव मैच देखने में कोई भी दिक्कत आ रही है, तो मुझे मैसेज करके बताएं। मैं आपकी समस्या को सुलझाने की ज़रूर कोशिश करूँगा। 

[button link=”https://www.google.com/search?q=THOPTV_v37.0.apk&oq=THOPTV_v37.0.apk&aqs=chrome..69i57.773j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8″ type=”icon” newwindow=”yes”] Thop TV Download Link[/button]

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर फ्री में लाइव आईपीएल देखना चाहते हैं, तो इस बारे में मैं अपने अगले ब्लॉग में डिटेल में बताने वाला हूँ। जहाँ आपको लैपटॉप/कंप्यूटर पर लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच देखने की पूरी जानकारी मिलेगी। 

तो अब देर कैसे अभी लाइव आईपीएल मैच देखना शुरू करें।


Tags:
मोबाइल में आईपीएल मैच 
मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच 
मोबाइल में फ़्री लाइव आईपीएल मैच 
free ipl match mobile par
mobile me live ipl match
free live ipl match dekhne wala app

Leave a Comment