लोग अपने चहेतों से जुड़े रहने के लिए और देश दुनिया की तमाम जानकारियों को जानने के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं, इसके अलावा भी फेसबुक का इस्तेमाल विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है, यदि आपका फेसबुक अकाउंट अभी तक नहीं है, तो आप नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करते हुए अपना फेसबुक नया अकाउंट (New Facebook Account) आसानी से बना सकते हैं, “फेसबुक नया अकाउंट ओपन कैसे करे” जानने के लिए आगे पढ़ते रहें!
फेसबुक नया अकाउंट ओपन कैसे करे – Facebook New Account Open Kaise Kare
इन निम्नांकित चरणों का अनुसरण करते हुए आप आसानी से फेसबुक नया अकाउंट ओपन कर सकते हैं:
स्टेप 1:
अपने किसी भी पसंदीदा ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हुए www.facebook.com पर जाएँ। या आप दिए गए लिंक पर क्लीक कर सकते है।
स्टेप 2:
यहाँ आपको कुछ चुनाव दिखाई देंगे, यदि आपको “साइन अप (Signup)” फॉर्म दिखाई देता है तो आपको इसे भरना होगा, वहीँ यदि आपको फॉर्म नहीं दिखाई दे रहा है तो नया अकाउंट (New account) बनाने के लिए आपको “क्रिएट न्यू अकाउंट (Create new account)” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3:
अब आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको अपना पूरा नाम, इमेल पता और मोबाइल नम्बर डालने होंगे, इसके अलावा फॉर्म में आपको लिंग, जन्मतिथि और अन्य सामान्य जानकारियां और पासवर्ड डालकर “साइन अप” बटन (Signup Button) पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4:
अगले चरण में आपको अपना इमेल पता (Email id) अथवा मोबाइल नम्बर (Mobile no) को सत्यापित करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इमेल/मोबाइल नम्बर सही हैं।
स्टेप 5:
आपके द्वारा लिखे गए इमेल एड्रेस या मोबाइल नम्बर पर फेसबुक द्वारा आपको एक लिंक/कोड (Unique Identification Code) भेजा जायेगा, अपने मोबाइल नम्बर या इमेल पते को प्रमाणित करने के लिए आपको इस लिंक को क्लिक अथवा कोड को निर्देशित स्थान पर इस्तेमाल करना होगा।
स्टेप 6:
अपना इमेल पता अथवा मोबाइल नम्बर वेरीफाई करते ही आपका फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।
अब आप अपना नया फेसबुक अकाउंट बना चुके है, जिसकी सहायता से आप दुनिया भर में रह रहे अपने मित्रों, रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं, अपने पुराने मित्रों को खोज सकते है, फेसबुक में द्वारा आप दुनिया भर के लोगों के साथ मुफ्त चैट (Free Text call), कॉल कर सकते हैं (Free voice and video chat), किसी भी स्कूल, कॉलेज या सँस्था अथवा व्यक्ति विशेष के बारे में ज्यादा जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ फेसबुक के माध्यम से आप अपने व्यवसाय की पहुँच को दुनिया भर में बढ़ा सकते है, यदि अभी भी आपको अकाउंट बनाने में कोई समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं।
Kuch Zaruri Tips- सलाहें:
1) फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए खुद के ही इमेल पते और मोबाइल नम्बर (your own Email id and Mobile no) का इस्तेमाल करें।
2) फेसबुक का पासवर्ड ऐसा बनाएँ जिसका कोई भी आसानी से अनुमान ना लगा सकें (अपने पासवर्ड में आप विशेष चिन्हों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे यह पासवर्ड आप स्वयं आसानी से याद रख सकें, इसके अलावा अपने फेसबुक पासवर्ड को किसी के भी साथ साझा ना करें।
3) फेसबुक का इस्तेमाल कभी भी किसी गैर कानूनी कार्य के लिए ना करें।
4) हमेशा याद रहे, आप फेसबुक पर जो भी स्टेटस, फोटो अथवा पोस्ट डालेंगे तो वह आपके सभी मित्रों को दिखाई देगी, अतः फेसबुक पर कोई भी पोस्ट करने से पहले जान लें कि आपकी पोस्ट आपत्तिजनक नहीं होनी चाहिए।
5) फेसबुक पर हमेशा असली व्यक्तित्व को बनाये रखें, कभी भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर गलत जानकारियां जैसे नाम, फोटो, इमेल, मोबाइल नम्बर इत्यादि का इस्तेमाल ना करें, ऐसा करने पर आपका अकॉउंट बंद होने के साथ ही साथ यह कानूनी रूप से अवैध और दंडनीय अपराध भी हो सकता हैं।
6) किसी भी अन्य व्यक्ति के निजी जीवन से जुड़ी बातों को फेसबुक पर डालने से पहले उनसे इस पर सहमति अवश्य ले लें।
इन सब के अतिरिक्त फेसबुक का इस्तेमाल आप विभिन्न अन्य कार्यों के लिए कर सकते है, जिनके इस्तेमाल करने के बारे में चरणबद्ध तरीके से जानने के लिए हमारे अगले पोस्ट पढ़ते रहें।
कैसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें पढ़ने के लिए क्लिक करें।
कैसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल के लिए प्रोफाइल और कवर फोटो अपलोड करें जानने के लिए क्लिक करें।