How to Logout from Paytm – कैसे पेटीएम अकॉउंट से लॉग आउट करें


पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल आप किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर/ मोबाइल ब्राउज़र से कर सकते हैं, सुरक्षित लॉग इन के लिए पेटीएम (Paytm) हर बार लॉग इन करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज या फोन कॉल के द्वारा एक कोड भेजता है, उस कोड को लिखने के बाद ही आप पेटीएम (Paytm) पर लॉग इन कर पाते है, लेकिन यदि आप किसी सार्वजनिक कंप्यूटर या किसी दोस्त के फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए पेटीएम (Paytm) अकॉउंट का इस्तेमाल कर लेते हैं तो अपना कार्य समाप्त कर लेने के बाद आपको अपने अकॉउंट से लॉग आउट या साइन आउट कर लेना चाहिए, ताकि उस कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर अन्य व्यक्ति आपके पेटीएम (Paytm) अकॉउंट का दुरूपयोग ना कर सके। यह करना काफी आसान है, तो चलिए जानते हैं How to Logout from Paytm – कैसे पेटीएम अकॉउंट से लॉग आउट करें


कैसे पेटीएम (Paytm) अकॉउंट से लॉग आउट करें, Kaise Paytm Account Se Log Out Kare :

 

How to Logout from Paytm App :

1) यदि आप एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने फोन में पेटीएम (Paytm) एप्प खोलें, और सबसे नीचे की ओर दिखाई दे रहे प्रोफाइल (Profile) बटन पर क्लिक करें। यहाँ आपकी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारियां दिखाई देगी, इस सूची में सबसे नीचे की ओर जाने पर आपको साइन आउट (Sign Out) ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, बस पुष्टि करते ही आप अपने पेटीएम (Paytm) से लॉग आउट हो जायेंगे।

ध्यान रहे: अगली बार पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने पेटीएम (Paytm) अकॉउंट में फिर से लॉग इन करना होगा।

How to Logout from Paytm in Computer :

2) यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो, सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र से www.paytm.com पर जाएँ, बायीं ओर दिख रहे तीन तिरछी रेखाओं वाली बटन पर क्लिक करें, जिससे आपके सामने एक सूची दिखाई देगी, सबसे नीचे की ओर जाएँ, और लॉग आउट/ साइन आउट बटन पर क्लिक करें, इससे आप अपने पेटीएम (Paytm) से बाहर आ जाएंगे।


ध्यान रहे: कंप्यूटर से लॉग आउट करते समय उसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल आपने लॉग इन करते समय किया था, अन्यथा अन्य संभावित ब्राउज़र पर जाकर एक बार जाँच कर सुनिश्चित कर लें कि आप पेटीएम (Paytm) से लॉग आउट है या नहीं।

आवश्यक सुझाव:

जहाँ तक संभव हो, सार्वजानिक कंप्यूटर द्वारा पेटीएम (Paytm) इस्तेमाल ना करें, यदि फिर भी इस्तेमाल करना पड़े, तो लॉग आउट करने के बाद एक बार फिर से जाँच लें।

1 thought on “How to Logout from Paytm – कैसे पेटीएम अकॉउंट से लॉग आउट करें”

Leave a Comment