Facebook Video Download कैसे करे ?


जैसा की हम सब जानते हैं Facebook एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हैं, जिसके मदद से हम नए लोगो के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। आजकल के ज़माने में बच्चो से लेके बड़े तक सब facebook यूज़ करना जानते हैं। इसके मदद से हम इमेजेस पोस्ट कर सकते हैं, उसे शेयर, कमेंट और लाइक भी कर सकते हैं।  


इसके इलावा हम facebook पे गेम खेल सकते हैं, chat कर सकते हैं, ऑनलाइन live vidoes बना सकते हैं, videos देख सकते हैं और पोस्ट भी कर सकते हैं। पर कभी कभी ऐसा होता है की कोई वीडियो हमें बहुत पसंद आ जाता है जिसे हम save कर सकते है परन्तु save करने पर जब हम दुबारा वो वीडियो देखते है तो हमारा इंटरनेट डाटा फिर से खरच होता है।

इस प्रकार जितनी बार हम उस वीडियो को देखेंगे उतनी बार हमारा इंटरनेट डाटा खर्च होगा। तो इससे बचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है उस वीडियो को डाउनलोड कर लेना। तो आज इस लेख से हम आपको बताएंगे Facebook Video Download कैसे करे ?

Facebook Video Download कैसे करे :

Note: हम यहाँ पर Motorola 4th Gen के स्मार्टफोन में Facebook version 138.0.0.19.93 युस कर रहे है। 

स्टेप 1:

सबसे पहले आप जिस video को download करना चाहते हो उसे क्लिक करे। अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप खोल कर जो वीडियो पसंद आये उसे क्लिक करे।  

Screenshot 20170826 151751 1 169x300

स्टेप 2 :

अब उस video के ठीक ऊपर एकदम राइट साइड कॉर्नर में तीन डॉट दिखेगा वहाँ क्लिक करे। जैसे की निचे की इमेज में दिखाया गया है। 

Screenshot 20170826 151751 169x300

स्टेप 3:

अब आपके सामने चार ऑप्शन आएगा। जिसमे आपको DOWNLOAD ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसे की निचे की इमेज में दिखाया गया। 

Screenshot 20170826 151924 169x300

स्टेप 4:

अगर आपके पास download complete का कोई notification आता हैं तो समझ लीजिये video download पूरा हो चूका हैं।

Screenshot 20170826 152114 169x300

तो दोस्तों यह था बहुत ही आसान तरीका जिसके मदद से आपको अगर facebook से कोई भी video download करना हो तो कर सकते हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो फॉलो कीजिये हमारा facebook पेज और जानिए हमारे नए आर्टिकल्स के बारे में।

धन्यवाद।

Leave a Comment