नमस्कार दोस्तों हम आज आपको फिर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। हममे से बहुतों को एक परेशानी का सामना करना पड़ता है, और वो परेशानी है प्रैंक कॉलस। किसी अंजान नंबर से बार बार कॉल आना, और कॉल उठाते है काट देना या फिर कोई जवाब नहीं देना या अप्सब्द बोलना। किसी अनजान नंबर से उल जलूल मैसेज आना इत्यादि। ये सारी परेशानी ऐसी है जिससे हमें अपने लाइफ में कभी न कभी सामना करना ही पड़ता है। जानिए कैसे पता करें मोबाइल नंबर की लोकेशन – Mobile Number ki Location Kaise Pata Kare ?
कैसे पता करें मोबाइल नंबर की लोकेशन – Mobile Number ki Location Kaise Pata Kare
और हम कभी कभी इससे इतना ऊब जाते हैं की गूगल में mobile ki location पता करने के लिए मोबाइल नंबर ट्रेकर या फिर मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स इत्यादि लिख कर सर्च करते हैं। और हमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं। परन्तु उन सभी मोबाइल नंबर लोकेटर साइट्स या ऐप्स पर आप भरोसा नहीं कर सकते। क्युकी वो दवा तो करते हैं की आपको मोबाइल का लोकेशन तथा उससे सम्बंधित सारी जानकरी दे देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। हम इस लेख में आपको कुछ गिने चुने मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस websites एंड ऐप्स बातएंगे जिससे आप किसी भी नंबर की लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे पता करें मोबाइल नंबर की लोकेशन – Website ke Dwara
जब आप गूगल में मोबाइल नंबर ट्रेकर लिख कर सर्च करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस करने के लिए बहुत सारे मोबाइल नंबर लोकेटर websites दिखाई देंगे। जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं। जिनका उपयोग आप कर सकते हो।
- https://trace.bharatiyamobile.com/
- https://www.bestmobilenumbertracker.com/
- https://www.mobilenumbertracker.com/
- https://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location/
- https://bestcaller.com/
ऊपर दिए गए websites में से कोई भी एक website को अपने फ़ोन के browser में ओपन करें। उसमे दिए हुए सर्च बॉक्स में 10 digit मोबाइल नंबर लिखे जिसका लोकेशन ट्रेस करना है। और Trace पर क्लिक करें। उसके बाद आपको उस mobile ki location पता चल जाएगी।
कैसे पता करें मोबाइल नंबर की लोकेशन – App ke Dwara
अगर हम Apps के बात करें तो मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स आपको हज़ारों मिल जायेंगे। जिससे आप किसी भी अनजाने नंबर का लोकेशन और उससे कॉल करने वाले वयक्ति का नाम पता लगा सकोगे। सबसे बड़ी बात ये है की कौन से ऐप सही है और कौन से गलत तो हम आपको कुछ बेस्ट मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो आप युस कर सकते हो।
- True Caller
- True ID Name & Location Pro
- Caller ID & Number Locator
- Live Mobile Location
- Mobile Number Locator
Truecaller तो सभी कोई युस करता है। और बाकी के ऐप भी अच्छे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हो। लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे, की मोबाइल नंबर का सही लोकशन आपको या तो सिम कंपनी बता सकती है, या तो मोबाइल कंपनी या फिर police तो इंटरनेट से मिली इस जानकारी पर पूरी तरह भरोसा ना करें। किस परेशानी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज करें।
very informative article Umesh Ji