पेटीएम (Paytm) में आप अपनी जरूरत के अनुसार वॉलेट (Wallet) में Paise डाल सकते हैं, वॉलेट (Wallet) में जमा इस रकम का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, बस, हवाई जहाज टिकट, किसी के बैंक खाते में Paise भेजने से लेकर ऑनलाइन खरीददारी के लिए कर सकते हैं। पेटीएम (Paytm) एप्प हो या पेटीएम (Paytm) वेबसाइट वॉलेट में Paise डालने का तरीका लगभग एक समान है, चलिये जानते है Paytm Me Paise Kaise Dale – कैसे पेटीएम (Paytm) वॉलेट (Wallet) रिचार्ज करें ?
Paytm Me Paise Kaise Dale – कैसे पेटीएम (Paytm) वॉलेट (Wallet) रिचार्ज करें
1) अपने डेस्कटॉप से paytm वेबसाइट www.paytm.com पर या अपने मोबाइल ऐ पेटीएम (Paytm) एप्प खोलें।
2) जब आप अपने मोबाइल से Paytm ऐप के होम पेज पर जायँगे तो आपको ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा Passbook उसे सेलेक्ट करें। जैसे आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
या फिर आप ऊपर दिए गए ऑप्शन को स्लाइड करेंगे तो आपको Add money का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उसे क्लिक कर के सीधे स्टेप 7 तक पहुँच सकते हैं।
3) Passbook ऑप्शन में क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो की निचे इमेज में आप देख सकते हो। यहाँ पर हम Paytm एप्प के सबसे Updated Version 6.4.2 को युस कर रहे हैं। तो आप भी अपने paytm को अपडेट कर लें और निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
अगर आप भी Paytm latest updated Version 6.4.2 युस कर रहे हो और passbook ऑप्शन को पहली बार युस कर रहे हो तो आपको आपका paytm account Secure करने के लिए Pin/Pattern/Password Lock का ऑप्शन दिखाया जायेगा। जिससे आप सेट कर सकते हो। हमने यहाँ I will do it later को चुना है। जैसे की आप निचे की इमेज को देख सकते हो।
4) I will do it later विकल्प में क्लिक करने के बाद आपको ये मैसेज दिखाया जायेगा की कैसे आप बाद में Lock को सेट कर सकते हो। इसके लिए आप को Profile >Security & Settings >App Lock विधि को फॉलो करना होगा। Ok, Got it! में क्लिक करे और आगे बढ़े।
5) इसके बाद आपके paytm ऐप पर जो पेज खुलेगा उसमे आपको दो ऑप्शन दिखाए जायँगे एक Wallet और दूसरा Wallet Balance आप इन दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हो।
6) Wallet सेलेक्ट करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Send money to bank/Add money to wallet तो Paytm Me Paise डालने के लिए हमें Add money to wallet ऑप्शन को चुनना होगा।
7) जितनी राशि आप पेटीएम (Paytm) वॉलेट में डालना चाहते है उतनी रकम लिखें, ध्यान रहे आपके बैंक खाते में इतनी रकम का होना आवश्यक हैं। अगर आप चाहें तो promocode डालकर cashback भी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
8) अगले चरण में आपको अपने पैसे पेटीएम (Paytm) में भेजने के किसी एक तरीके का चयन करना होगा, पेटीएम (Paytm) ऐसा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से जो तरीका आपके लिए आसान है उसका चयन करें।
अगर पहले से ही कभी शॉपिंग करते वक्त आपने अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड Paytm में save कर के रखा है तो आपको कुछ निचे की इमेज की तरह देखने मिलेगा। जिसमे आप किसी एक कार्ड को सेलेक्ट करके सिर्फ उसका CVV नंबर डालकर Pay कर सकते हो। इसके अलावा आपको other payment options दिए गए हैं जिसमे Bhim UPI/Netbanking शामिल है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी विधि का उपयोग कर सकते हो।
9) आपके बैंक की सुरक्षा स्तर के अनुसार आपके मोबाइल, इमेल पर बैंक के द्वारा वन टाइम पासवर्ड (one time password) भेजा जायेगा, भुगतान की पुष्टि के लिए आपको उस कोड को लिखना होगा, बस आपका पेटीएम (Paytm) वॉलेट अब रिचार्ज हो गया है, जिसका आप पेटीएम (Paytm) एप्प या वेबसाइट द्वारा प्रदत्त किसी भी सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं।
पैसे paytm में ऐड होते ही आपके मोबाइल पे ये मैसेज आ जायेगा की आपके paytm में रूपए ऐड कर दिए गए हैं। अब जब आप अपने Paytm के passbook को ओपन करोगे तो आपको उसमे कितने रुपए हैं ये जरूर दिखाई देंगे। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
तो दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करके अपने Paytm Me Paise डाल सकते हैं।
Paytm Details in Hindi – Paytm Information in Hindi
Paytm ki jankari/paytm ko kaise use kare ये जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
bahut achchhi jankari aapne share ki hai
bahut achchha post hai
धन्यवाद।