ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें – Online Shopping Kaise Kare


इंटरनेट की दुनिया इतनी बड़ी है की हम ऑनलाइन इंटरनेट के बारे में जितना सीखे उतना काम है। इंटरनेट ने हमारी ज़िन्दगी कितनी आसान कर दी है आप सोच भी नहीं सकते, आज इंटरनेट की मदद से हम बहुत कुछ बड़े आसानी से कर सकते है। आज के दौर में सबसे ज्यादा ऑनलाइन पॉपुलर है वो है ऑनलाइन शॉपिंग साइट। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट की मदद से हम घर बैठे online shopping in hindi कर सकते हैं। और कुछ भी खरीद सकते है और हमारा खरीदा हुआ सामान हमारे दिए हुए पता पर बड़े आराम से आ जाता है और हमें कहीं  जाने की जरूरत नहीं पड़ती। तो चलिए इस लेख से जानते हैं ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें – Online Shopping Kaise Kare ?

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें – Online Shopping Kaise Kare

इंटरनेट से ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले हमे ये पता होना जरुरी है की ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हमारे पास क्या क्या होना जरुरी है।


  1. कंप्यूटर, टेबलेट, मोबाइल। (आपके पास जो भी हो )
  2. ईमेल आईडी (ऑनलाइन शॉपिंग वाली साइट पर साइन उप करने के लिए)
  3. मनी/पैसा (सामान खरीदने के लिए)
  4. क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड (भुगतान करने के लिए)
  5. एड्रेस (सामान रिसीव करने के लिए )

ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे  – online shopping karne ke fayade

ऑनलाइन शॉपिंग करने से बहुत फायदे है। यहाँ मैं आपको कुछ पॉइंट दे रहा हुँ। आप खुद समझ जाओगे।

  • समय की बचत “samay ki bachat”

सबसे बड़ी बात समय की बचत होती है । क्युकी अगर आप दुकान पर सामान लेने जाओगे तो आपको खुद दुकान पर जाना पड़ेगा जबकि ऑनलाइन शॉपिंग करने से सामान खुद आपके घर पर पहुंचाया जायेगा

  • पैसे की बचत “paise ki bachat”

जब हम किसी दुकान से सामान खरीदेंगे तो जाहिर है को दुकानदार भी उस सामान पर हमसे 10-20 रुपए का मुनाफा कमाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग करने से दुकानदार का बेनिफिट काम हो जाता है और कंपनी डायरेक्ट सामान हमारे घर भेज देती है ।

  • अच्छा और सस्ता सामान “accha aur sasta saman”

बाजार में दुकानदार के बार हमे नकली सामान दे देते है। ऑनलाइन शॉपिंग करने से पर हमे ओरिजिनल सामान ही मिलेगा ।

  • 30 दिन तक सामान वापिस करने की सुविधा “30 din tak saman vapis karne ki suvidha”

ऑनलाइन सामान करने के बाद आप अगर आपको वो सामान पसंद न आये तो आप उसे 30 दिन से पहले वापिस भी कर सकते हो । जबकि दुकान पे से ख़रीदा हुआ सामान दुकानदार वापिस नहीं करता है।

  • पेमेंट सामान घर पहुंचने के बाद होता है “payment saman ghar pahuchne ke baad”

जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो आपको उसका पेमेंट सामान घर आने के बाद में करना होता है । इससे आप अपने सामान को अच्छी तरह चेक करने का मौका भी मिल जाता है ।

  • पूरा सामान एक आर्डर से “pura saman ek order se”

बाजार में हमे एक एक सामान के लिए के दुकानों पर जाना पड़ता है पर ऑनलाइन शॉपिंग से हम सारा सामान घर बैठे माँगा सकते है ।

  • ठगे जाने का कोई डर नहीं  “Thage jaane ka koi dar nahi ”

बाजार में हमे दर रहता है की कही कोई हमे कोई सस्ता सामान महंगा नहीं दे दे । पर ऑनलाइन सामान खरीदने पर ये दर नहीं रहता । क्युकी हमारे सामान बहुत सी कंपनी होती है । जो सबसे सस्ता दे हम उसे सेलेक्ट कर सकते है । तो दोस्तों अब आप खुद समझ ही गए होंगे । सो आपको और कुछ बताने की जरूररत नहीं है । तो चलिए आगे जानते है की ऑनलाइन शॉपिंग कहा से करे ।

ऑनलाइन शॉपिंग कहा से करे ? “online shopping kaha se kare”

आपके दिमाग में ये सवाल आ ही गया होगा । वैसे तो बहुत सी साइट्स है । ऑनलाइन शॉपिंग करने के

लिए। जिनमे से कुछ के बारे में मैं आपको बता देता रहा हुँ :

ऑनलाइन शॉपिंग साइट 

ऑनलाइन शॉपिंग की और भी बहुत सी साइट है । पर इनमे से पॉपुलर साइट्स Flipcart.com, amazon.com, paytm.com, snapdeal.com है । आपको जिस साइट्स पर सामान सस्ता और अच्छा मिले आप उससे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। ऑनलाइन सामान खरीदने पर पेमेंट कैसे की जाती है ? पेमेंट करने के तरीके है । पर मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा , किसी भी बैंक के ATM से पेमेंट करना यानि डेबिट कार्ड से । जैसा की आप इमेज में देख रहे है । आप इसी तरीके से पेमेंट कर सकते है ।

  1. डेबिट कार्ड पर सेलेक्ट करे ।
  2. यहाँ अपने कार्ड का 16 नंबर का अंक भरे ।
  3. अपने कार्ड की एक्सपीरे डेट सेलेक्ट करे ।
  4. अपने कार्ड के पीछे 3 अंको का एक cvv नंबर होता है । वो यहाँ डाले .
  5. पे नाउ पर क्लिक करे ।

अब आपके नंबर पर एक मेसेज आएगा उसमे OTP पासवर्ड होंगे । वो आपको वेरीफाई करने है । अब आपका पेमेंट हो चूका है । अब 2 से 5 दिन में आपके द्वारा आर्डर किया हुआ सामान आपके बताए एड्रेस पर पहुंच जायेगा ।

Suggested Article :

1 thought on “ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें – Online Shopping Kaise Kare”

Leave a Comment